Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best 5G Phones: 10 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगी कमाल की परफॉर्मेंस

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:30 PM (IST)

    आजकल 10 हजार रुपये से कम में भी काफी बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं। अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो 5G फोन खरीदने में ही समझदारी है। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में 5G नेटवर्क मौजूद भी हो गए हैं। ऐस में यहां जानें 10 हजार से कम के बेस्ट फोन।

    Hero Image
    10 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G फोन।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अलग-अलग कंपनियों के 5G नेटवर्क देश के ज्यादातर हिस्सों में मौजूद हैं। ऐसे में अब अगर कोई नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो 5G फोन खरीदना ही सही होगा। आजकल बजट रेंज में भी काफी अच्छे 5G फोन देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में हम आपको यहां 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले अच्छे 5G स्मार्टफोन्स के ऑप्शन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M06 5G

    ग्राहक इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमेजन से 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 25W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh की बैटरी, Android 15 OS और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    POCO M6 5G

    इस फोन को अमेजन की साइट से अभी 9,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर, 5000 mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.74" HD+ 90Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Redmi A4 5G

    कंपनी की साइट से इस फोन को ग्राहक अभी 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5160mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    itel A95 5G

    ग्राहक इस फोन को रिटेल स्टोर्स से 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Acer Super ZX

    ग्राहक 26 मई से अमेजन से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। ऑफर्स के साथ फोन को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच वाला डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, स्टॉक एंड्रॉयड 15, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?

    comedy show banner
    comedy show banner