Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलते रहो... और मोबाइल चार्ज होता रहेगा! 15 साल के स्टूडेंट ने बनाए 'अनोखे जूते'

    फिलीपींस के 15 वर्षीय एंजेलो कसिमिरो ने एक अनोखा इनोवेशन किया है। उन्होंने ऐसे जूते बनाए हैं जो चलने पर बिजली पैदा करते हैं। इन जूतों में पाइजोइलेक्ट्रिसिटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे क्रिस्टल पर दबाव डालकर बिजली बनती है। यह बिजली एक पावर बैंक में स्टोर होती है जिससे मोबाइल जैसे छोटे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    चलते रहो... और मोबाइल चार्ज होता रहेगा

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम दिनभर हजारों कदम चलते हैं, कभी स्कूल जाने के लिए, कभी ऑफिस, कभी बाजार तो कभी पार्क, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल की बैटरी सिर्फ पैदल चलने से भी चार्ज हो सकती है। जी हां, कुछ ऐसा ही फिलीपींस के एक 15 साल के स्टूडेंट ने कर दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फिलीपींस के एंजेलो कसिमिरो ने ऐसे जूते तैयार किए हैं जिससे चलने पर बिजली पैदा होती है और इस पैदा होने वाली बिजली से आप मोबाइल, टॉर्च जैसे कई छोटे-मोटे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। एंजेलो के इस इनोवेशन ने टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है।

    कैसे काम करते हैं ये जूते?

    दरअसल इन जूतों में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, उसे पाइजोइलेक्ट्रिसिटी (Piezoelectricity) कहते हैं। यह एक ऐसा वैज्ञानिक सिद्धांत है जिसमें खास तरह के क्रिस्टल या सिरेमिक मटीरियल पर दबाव डालकर बिजली पैदा की जाती है। जब हम चलते हैं तो पैरों से पैदा होने वाला दबाव इन मटीरियल पर पड़ता है और बिजली पैदा होती है।

    एंजेलो ने अपने जूते के हील वाले हिस्से में डबल पाइजोइलेक्ट्रिक एलिमेंट फिट किया है जहां दबाव सबसे ज्यादा होता है। यह एलिमेंट हर कदम के साथ बिजली पैदा करता रहता है जिसे एक छोटे पावर बैंक में स्टोर किया जाता है। बाद में आप इस स्टोर की गई बिजली का इस्तेमाल मोबाइल या टॉर्च या माइक्रो कंट्रोलर जैसे डिवाइस चार्ज करने में कर सकते हैं।

    8 घंटे में हो जाते हैं चार्ज

    टेस्टिंग के दौरान पाया गया कि यह जूते 400mAh की बैटरी को करीब 8 घंटे में चार्ज कर सकते हैं जो इमरजेंसी लाइट या नॉर्मल फोन को कुछ देर के लिए चालू करने के लिए काफी है। खास तौर पर उन इलाकों में जहां बिजली की बड़ी समस्या है, ये जूते आपकी काफी मदद कर सकते हैं। जूतों को जानबूझकर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये न तो किसी तरह की आवाज करें और न ही ये ज्यादा भारी हों। इनका डिजाइन बिल्कुल आम जूतों जैसा ही रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Huawei की वापसी से अमेरिका को क्यों लग रहा डर? सिर्फ लैपटॉप बन गया 'सिरदर्द'