Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook ने गलती से अपलोड किए 15 लाख नए यूजर्स के Email कॉन्टैक्ट्स, कहीं आप उनमे से एक तो नहीं

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:24 PM (IST)

    Facebook ने यह जानकारी दी है की उन्होंने मई 2016 से लेकर अब तक शायद गलती से सोशल मीडिया साइट पर 15 लाख नए यूजर्स के Email कॉन्टैक्ट्स उपलोड कर दिए हैं।

    Facebook ने गलती से अपलोड किए 15 लाख नए यूजर्स के Email कॉन्टैक्ट्स, कहीं आप उनमे से एक तो नहीं

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Facebook ने यह जानकारी दी है की उन्होंने मई 2016 से लेकर अब तक शायद गलती से सोशल मीडिया साइट पर 15 लाख नए यूजर्स के Email कॉन्टैक्ट्स उपलोड कर दिए हैं। फेसबुक ने बताया की कॉन्टैक्ट्स किसी के साथ शेयर नहीं किए गए थे और कंपनी उन्हें डिलीट भी कर रही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा की जिन यूजर्स के कॉन्टैक्ट्स अपलोड हुए हैं, उन्हें इस बात की जानकारी भी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी समय से Facebook यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़े कई मामलों में चर्चा में रहा है। इसमें एक ऐसा मामला भी सामने आया था जिसमें कई लाखों यूजर्स के पासवर्ड एक्सपोज हो गए थे। पिछले साल, कंपनी कैंब्रिज एनलिटिका द्वारा बिना Facebook यूजर्स की जानकारी के उनका पर्सनल डाटा इस्तेमाल करने के लिए भी फंसी थी।

    इसके अलावा, पिछले साल कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा लिक के बाद से Facebook का एक और बड़ा डाटा लीक सामने आया था। साइबर सिक्युरिटी फर्म UpGuard ने Facebook के इस डाटा लीक का खुलासा किया था। UpGuard के मुताबिक, 540 मिलियन यानी कि 54 करोड़ Facebook यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी पब्लिक सर्वर में सेव हो गया था जिसकी वजह से यूजर्स के डाटा सार्वजनिक हो गए। हालांकि, सिक्युरिटी फर्म ने यह नहीं बताया था कि यूजर्स के डाटा का मिस यूज हुआ है कि नहीं।


    Facebook और अन्य इंटरनेट या सोशल मीडिया साइट्स पर डाटा ब्रीच के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरुरी है की आप इस तरह की चीजों से बचने के लिए पहले से ही सतर्क रहें। कुछ ऐसे काम हैं जिन्हे कर के आप कुछ हद तक तो अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं।

    'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन': अपनी Facebook प्रोफाइल को सुरक्षित रखने का सबसे पहला माध्यम है की सेटिंग्स में जाकर में 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' को इनेबल करें। इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आपकी प्रोफाइल को एक्सेस करना किसी के लिए भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि आपके फोन पर कोड आए बिना आपके अकाउंट का एक्सेस नहीं हो पाएगा। इन विकल्प को डिसेबल कर दें: आप अपने फेसबुक अकाउंट पर जाकर लोकेशन सेटिंग और फेस रिकॉग्निशन को ऑफ कर दें।

    प्राइवेसी सेटिंग्स को कस्टमाइज करें: आपके अकाउंट, ईमेल, नंबर या पोस्ट को कोई ना देखे, इसके लिए आप अपने अकाउंट में जाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट, फ्रेंड लिस्ट, ई-मेल, फोन नंबर की प्राइवेसी को अपनी सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं। इसी के साथ, किसी दूसरे के सिस्टम से अपने फेसबुक को लॉग इन करने से बचें।

    यह भी पढ़ें:

    OnePlus 7 5G फोन लॉन्च: कंपनी के CEO ने जारी किया टीजर,पढ़ें छोटी-बड़ी हर डिटेल

    Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40s ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

    लॉन्च से पहले Realme 3 Pro के लिए शुरू होगा Blind Order, इस तरह करें खुद को रजिस्टर

    comedy show banner
    comedy show banner