Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन के पहले हफ्ते में iPhone की हुई धमाकेदार बिक्री, खरीदें गए 15 लाख से अधिक डिवाइस

    By Jagran NewsEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 07:17 PM (IST)

    फेस्टिव सीजन शुरू होते ही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और अन्य डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि इन सेल के दौरान आईफोन की बिक्री में बहुत बढ़ोतरी हुई है। इस सेल में 15 लाख से अधिक आईफोन बिके है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    iPhone की हुई धमाकेदार बिक्री, 15 लाख से ज्यादा डिवाइस बिके

    आइएएनएस, नई दिल्ली। त्योहारी सेल के पहले सप्ताह के दौरान आइफोन की बिक्री पहली बार 15 लाख यूनिट को पार कर गई। वर्ष-दर-वर्ष बिक्री में इजाफे की बात करें तो यह 25 प्रतिशत है।

    काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, सैमसंग, एपल और शाओमी के डिवाइस की मजबूत मांग के चलते त्याहारी सीजन के पहले सप्ताह (आठ से 15 अक्टूबर) के बीच स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले 48 घंटों के दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बेचे गए लगभग 80 प्रतिशत फोन 5G थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ी आईफोन की बिक्री

    • फ्लिपकार्ट पर प्रीमियम सेगमेंट फोन की बिक्री में बढ़ोतरी लगभग 50 प्रतिशत रही, जिसमें आइफोन 14 और गैलेक्सी S21FE की प्रमुख हिस्सेदारी रही।
    • वहीं अमेजन पर आइफोन 13 और गैलेक्सी S23 FE के नेतृत्व में प्रीमियम सेगमेंट फोन की बिक्री में बढ़ोतरी लगभग 200 प्रतिशत थी।
    • इस साल आईफोन 14, आइफोन 13 और आइफोन 12 की खूब मांग रही। सैमसंग गैलेक्सी S21FE की भी मजबूत बिक्री देखी गई। फ्लिपकार्ट पर दो दिन की सेल में इस माडल की भारी मांग रही।

    यह भी पढ़ें - 10000 रुपये कम हो गई Vivo के इस प्रीमियम फोन की कीमत, फीचर्स भी है कमाल के , यहां जानें सारी डिटेल

    इन डिवाइस की भी हुई बिक्री

    • 10 हजार से 15 हजार रुपये के प्राइज सेगमेंट में भी 5G फोन की खूब बिक्री हुई। इसका एक कारण यह भी है कि कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले कई डिवाइस लांच कर दिए थे।
    • रियलमी नारजो 60 एक्स, गैलेक्सी एम14 5जी और एम34 5जी अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन थे जबकि वीवो T2x फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला सबसे ज्यादा फोन रहा।
    • ऑफलाइन और ऑनलाइन डिस्काउंट के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं होने के चलते दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीदारी जारी है।
    • रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर इस त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री संख्या के मामले में सालाना सात प्रतिशत बढ़ेगी जबकि औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) सालाना 15 प्रतिशत बढ़ेगी।

    यह भी पढ़ें - Online Scam: Facebook , Instagram और एक्स के जरिए भी हो रहा है फ्रॉड , जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव

    comedy show banner
    comedy show banner