Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Scam: Facebook , Instagram और एक्स के जरिए भी हो रहा है फ्रॉड , जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:30 PM (IST)

    स्कैमर्स ऑनलाइन स्कैम के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। हाल ही में एक घटना सामने आई थी जिसमें स्कैमर्स वॉइस कॉल के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे। अब एक नई जानकारी सामने आई है कि फ्रॉडर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम एक्स और स्नेपचैट का उपयोग कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Facebook , Instagram और एक्स के जरिए भी हो रहा है फ्रॉड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आए दिन हमारे सामने नई घटनाएं आती है, जिसमें स्कैमर्स या हैकर्स ने लोगों के लाखों, करोड़ों रुपयों को लूट लिया। आश्चर्य की बात ये है कि इसका कारण ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम या स्कैम होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक घटना सामने आई, जिसमें अपराधी वॉइस कॉल का उपयोग करके लोगों के बैंक से पैसे निकाल रहे थे। अब एक बात सामने आई है कि फ्रॉडर्स Facebook , Instagram , Snapchat और यहां तक की एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    • हाल ही में मिली एक रिपोर्ट से पता चला है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स (पूर्व में ट्विटर)जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म धोखाधड़ी और स्कैमिंग का जरिया बन रहे हैं।
    • फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन ने एक ऑनलाइन रिपोर्ट पेश की है , जिसमें बताया गया है कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग स्कैमर्स लोगों को झांसे में ले रहे है।
    • इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन हो क्राइम का 12.02% हिस्सा सोशल मीडिया पर हो रहे क्राइम हैं।

    यह भी पढ़ें - Elon Musk जल्द लेकर आएंगे X यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें क्या-क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

    कई तरह के होते है सोशल मीडिया फ्रॉड

    • रिपोर्ट में बताया गया है कि ये स्कैम कई प्रकार के हो सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल इंजीनियरिंग जैसे टाइप शामिल हैं।
    • स्कैमर्स फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को बरगलाने और गलत जानकारी फैलाने की कोशिश करते हैं।
    • इसके अलावा ये आपके सामने ऐसी डील और ऑफर्स पेश करते हैं, जो लोगों को फंसाने और उन्हे लूटने की कोशिश करते हैं।

    कैसे रहे सुरक्षित

    • हम यहां आपको कुछ टिप्स देने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे स्कैम्स से बच सकते हैं।
    • आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, मेल आईडी किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें।
    • कोशिश करें कि आपकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पब्लिकली पोस्ट न करें।
    • किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले अच्छी तरह से उनकी जांच करें।
    • किसी भी नई या अनजान लिंक पर तुरंत क्लिक ना करें।
    • अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें - Jio vs Airtel vs Vi: 250 रुपये से कम कीमत में आने वाले कौन से प्लान है आपके लिए बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे कई बेनिफिट्स