Move to Jagran APP

पुराने के बदले ले जाइए नया 5 स्टार AC, ये कंपनी दे रही है रिप्लेसमेंट का सुनहरा मौका

BSES ने अपने एक बयान में कहा कि इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 5 स्टार एसी खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम में 63 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पुराना एसी एक्सचेंज करने पर मिल रहा है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार विंडो या स्प्लिट कोई सा भी एसी खरीद सकते हैं। स्कीम के तहत एलजी और ब्लूस्टार जैसी कंपनियों के एसी मिल रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 10 May 2024 07:10 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 07:10 PM (IST)
पुराना एसी देकर नया एसी लेने का मौका है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के हर हिस्से में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में थोड़ी बहुत राहत एसी, कूलर और पंखों से मिल रही है। अगर आप भी गर्मी से निजात पाने के लिए नया एसी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दिल्ली की एक कंपनी गजब स्कीम लेकर आई है।

जिसके तहत आप पुराना AC देकर नया एसी घर ला सकते हैं और इसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। दरअसल, BSES राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) ये स्कीम लेकर आई है। इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां इसी का प्रोसेस बताने वाले हैं।

पुराने के बदले नया एसी लेने का मौका

BSES ने अपने एक बयान में कहा कि इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 5 स्टार एसी खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम में 63 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पुराना एसी एक्सचेंज करने पर मिल रहा है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार विंडो या स्प्लिट कोई सा भी एसी खरीद सकते हैं। स्कीम के तहत एलजी और ब्लूस्टार जैसी कंपनियों के एसी मिल रहे हैं।

कैसे करना है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको BSES की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए पहले प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप, पोस्ट इंस्टॉलेशन और इंडेमिटी बॉन्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जरूर होगी।

स्टेप 1- सबसे पहले आपकोhttps://byplws1.bsesdelhi.comपर जाना होगा। यहां यूजर नेम और पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा।

स्टेप 2- यहां अपनी एसी की जरूरी डिटेल फिल करनी होगी। जैसे कि उसका मॉडल नंबर, OEM।

नोट- यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने एसी की कंडीशन पर पर भी निर्भर करता है और इसकी वजह कीमत भी ऊपर नीचे हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- Old Cooler Tips: कूलर भी करेगा एसी की तरह काम, ये चीज फॉलो करते ही मिलने लगेगी शिमला जैसी ठंडक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.