Old Cooler Tips: कूलर भी करेगा एसी की तरह काम, ये चीज फॉलो करते ही मिलने लगेगी शिमला जैसी ठंडक
अगर कूलर को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो गर्मियों के सीजन में एक बार मोटर को चेक करवा लेना चाहिए। अगर उसमें कोई खराबी दिखे तो उसे तुरंत सही करवा लें ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में बिना कूलर के समय बिताना बहुत मुश्किल है। कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से कूलिंग कम हो जाती है। इसके बाद या तो उसे सही करवाने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं या फिर नया खरीदना पड़ता है।
लेकिन, अगर कुछ चीजों का ध्यान रखा जाए तो आपका पुराना से पुराना कूलर भी एसी की तरह काम करने लग जाएगा और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।
समय पर बदलें कूलर की घास

कूलर अगर ढंग से काम नहीं कर रहा है तो उसमें लगी हुई घास पर ध्यान देना चाहिए। घास के खराब होने या गल जाने की स्थिति में कूलर कम कूलिंग देना शुरू कर देता है। अगर आप घास को सालों साल इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे जरूर बदल देना चाहिए। ऐसा करने से कूलिंग काफी बेहतर हो जाएगी। भले ही इसमें आपका पैसा खर्च होगा। लेकिन, आपका कूलर पूरे सीजन कोई खराबी नहीं दिखाएगा।
मोटर की करें जांच
अगर कूलर को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो गर्मियों के सीजन में एक बार मोटर को चेक करवा लेना चाहिए। अगर उसमें कोई खराबी दिखे तो उसे तुरंत सही करवा लेना चाहिए। गर्मियों के सीजन में कूलर को चलाने से पहले मोटर की जांच कर लेते हैं इससे आपका फालतू खर्च तो बच ही जाता है साथ में कूलर लंबे समय तक भी चलता है।
पानी के फ्लो का रखें ध्यान
अच्छी कूलिंग प्राप्त करने के लिए जितना जरूरी उसमें पानी डालना है ठीक उतना ही जरूरी है कि पाइप और वॉटर मोटर के बीच पानी का फ्लो सही रहे। अगर पानी का फ्लो सही नहीं रहता है तो इसके कारण कूलिंग कम हो जाती है। इसलिए आपको पानी के फ्लो को जरूर चेक करते रहना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।