Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    X Handle Big Updates: वेरिफिकेशन के नए तरीके से लेकर ऑडियो-वी़डियो कॉलिंग फीचर तक, ऐसा रहा बीता हफ्ता

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 02:16 PM (IST)

    Elon Musk X Handle Big Updates अगर आप भी एक्स हैंडल का इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म से जुड़े बड़े अपडेट्स को मिस कर गए हैं तो बीते हफ्ते के बड़े अपडेट्स को चेक कर सकते हैं। दरअल एक्स हैंडल पर सरकारी आईडी के साथ वेरिफिकेशन से लेकर वीडियो-ऑडियो फीचर को लेकर नया अपडेट मिला है। एक्स पर बहुत जल्द ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा शुरू होने जा रही है।

    Hero Image
    वेरिफिकेशन के नए तरीके से लेकर ऑडियो-वी़डियो कॉलिंग फीचर तक, ऐसा रहा x का बीता हफ्ता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क के पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर आए दिन नए अपडेट मिलते रहते हैं। अगर आप भी एक्स हैंडल का इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म से जुड़े बड़े अपडेट्स को मिस कर गए हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में बीते हफ्ते एक्स हैंडल में हुए सभी बड़े बदलावों की ही जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअल, एक्स हैंडल पर सरकारी आईडी के साथ वेरिफिकेशन से लेकर वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर को लेकर नया अपडेट मिला है। इस आर्टिकल में एक्स हैंडस के चार बड़े अपडेट्स की जानकारी दे रहे हैं।

    सरकारी आईडी के साथ ही होगा अब वेरिफिकेशन

    एक्स हैंडल पर अब यूजर्स के वेरिफिकेशन के लिए सरकारी आईडी की जरूरत होगी। प्लेटफॉर्म पर यह एलान एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए किया गया है। एलन मस्क के प्लेटफॉर्म ने इसके लिए इजराइल बेस्ड Au10tix कंपनी के साथ साझेदारी की है।

    पोस्ट डिलीट होन पर मिलेगा नोटिफिकेशन

    एक्स हैंडल पर एक कम्युनिटी नोट के साथ जानकारी दी गई है कि यूजर की कम्युनिटी पोस्ट डिलीट होने पर पोस्ट करने वाले को इसकी जानकारी मिल जाएगी। राइटर को पोस्ट डिलीट होने पर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

    लाइक टैब होगी अब हाइड

    एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है कि यूजर को अब लाइक टैप हाइड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स को मिल रही है।

    X वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर आ रहा जल्द

    एक्स प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बहुत जल्द वीडियो-ऑडियो कॉलिंग फीचर लाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म का लेटेस्ट फीचर अभी एंड्रॉइड बीटा के लिए तैयार हो रहा है। बहुत जल्द एक्स का नया फीचर दूसरे यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Apple iOS 17: सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर भूलकर भी न करें ये गलती, हो सकती है बड़ी गड़बड़