Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमला हैरिस का डीपफेक वीडियो शेयर कर बुरे फंसे एलन मस्क, आलोचना का करना पड़ रहा अब सामना

    एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को रिपोस्ट किया गया है। रिपोस्ट करने के बाद से ही मस्क ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस डीपफेक वीडियो में हैरिस बाइडन को बूढ़ा कहती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वे कहती हैं कि बाइडन को देश चलाने की समझ नहीं है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    कमला हैरिस का डीपफेक वीडियो शेयर कर मस्क आए ट्रोलर्स के निशाने पर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के बाद से ही मस्क को ट्रोल किया जा रहा है। टेक कैंपेनर्स का कहना है कि इस तरह का वीडियो शेयर किया जाना प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों का उल्लंघन करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने हैरिस के अभियान के एक वीडियो को फिर से पोस्ट किया। इस वीडियो में हैरिस की नकल करने वाले एक वॉयसओवर ने राष्ट्रपति जो बाइडन को बूढ़ा कहा और घोषणा की कि वह "देश चलाने के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं"

    मस्क ने रिपोस्ट किया डीपफेक वीडियो

    दरअसल, इस वीडियो को रूढ़िवादी पॉडकास्टर क्रिस कोहल्स से जुड़े एक एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसे पैरोडी बताया जा रहा है। मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस वीडियो को रिपोस्ट किया है।

    शुक्रवार को मस्क के रीपोस्ट में ऐसा कोई खुलासा नहीं किया गया, केवल इतना कहा गया: "यह अद्भुत है," साथ में एक हंसी वाला इमोजी भी था। मस्क के रीपोस्ट को 130 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और यह नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले AI-सक्षम राजनीतिक दुष्प्रचार पर बढ़ती चिंता के बीच आया है।

    ये भी पढ़ेंः ट्रांसजेंडर बेटी ने एलन मस्क पर लगाया परेशान करने का आरोप, झूठा भी कहा; बोली- रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं

    अमेरिका को नहीं चाहिए एलन मस्क के हेरफेर वाले झूठ 

    हैरिस के राष्ट्रपति अभियान ने एक बयान में कहा, "हमारा मानना ​​है कि अमेरिकी लोग वास्तविक स्वतंत्रता, अवसर और सुरक्षा चाहते हैं, जो उपराष्ट्रपति हैरिस दे रही हैं; न कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के हेरफेर वाले झूठ।।

    इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रम्प का समर्थन किया था, जिसके तुरंत बाद पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली के दौरान रिपब्लिकन पर हत्या का प्रयास किया गया था।