Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या ChatGPT-5 से डर गए एलन मस्क, टॉप रैंक को लेकर Apple पर लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:59 PM (IST)

    एलन मस्क ने Apple पर ऐप स्टोर में भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एपल जानबूझकर OpenAI की ऐप ChatGPT को पहले पायदान पर दिखा रहा है। उनका कहना था कि दुनिया की कोई भी कंपनी चैटजीपीटी को पीछे नहीं छोड़ पाएगी। मस्क ने कहा कि वे जल्द इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।

    Hero Image
    एलन मस्क ने एपल ऐप स्टोर पर लगाएं गंभीर आरोप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क और सैम अल्टमैन के बीच तल्खी जगजाहिर है। OpenAI ने जब से अपना लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 लॉन्च किया है। वे कुछ नर्वस लग रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी कंपनी का एआई मॉडल Grok 4 अभी भी GPT 5 से बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने Apple पर भेदभाव के आरोप भी लगाए हैं। मस्क का कहना है कि एपल ChatGPT की ऐप को टॉप पर शो करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क की Apple को धमकी

    एलन मस्क का कहना है कि उनकी कंपनी xAI एपल के इस भेदभाव के खिलाफ जल्द ही लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने एपल पर आरोप लगााया कि वे एप्पल ऐप स्टोर में चैटजीपीटी के अलावा दूसरी कंपनियों को टॉप पर पहुंचने नहीं दे रहे हैं।

    मस्क ने इसे एंटीट्रस्ट का उल्लंघन बताते हुए का कि एपल के इस तरह के व्यवहार से किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर से ओपनएआई को टॉप पोजिशन से हटाना नामुमकिन है।

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने Sensor Tower के डेटा के हवाले से बताया है कि अमेरिका में आईफोन यूजर्स के बीच ChatGPT सबसे पॉपुलर ऐप है। एलन मस्क की कंपनी xAI के का मॉडल Grok पांचवें पायदान पर है। वहीं, Google Gemini की रैंक 57वीं है। इसके साथ ही ChatGPT एपल ऐप स्टोर में Must-Have Apps (जरूरी ऐप्स) सेक्शन पर भी है।

    Apple और OpenAI का कनेक्शन

    Apple और OpenAI के बीच पार्टनरशिप है, जिसके तहत आईफोन, मैक और आईपैड में कंपनी ChatGPT को इंटीग्रेट करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी अपने iOS 26 के साथ Siri को चैटजीपीटी के इंटीग्रेट करने वाली है। एपल और ओपनएआई के बीच इस पार्टनरशिप का हवाला देते एलन मस्क इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

    मस्क ने एक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर एपल से पूछा है कि आपने Must Have कैटगरी में X या Grok को क्यों शामिल नहीं किया है। न्यूज ऐप में X नंबर वन और सभी दूसरी ऐप में Grok 5वीं रैंक पर है। मस्क ने एपल पर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है।

    एपल दुनियाभर में अपनी ऐप स्टोर की पॉलिसी के लिए अलग-अलग मुकदमे झेल रहा है। अगर मस्क भी कानूनी रास्ता अपनाते हैं तो एपल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- अब Grok AI के Imagine टूल से फ्री में बनाए फनी इमेज और वीडियो; जानें कैसे करेगा काम