मम्मी-पापा और दोस्तों का Instagram अकाउंट बनवाएं, 16 लाख रुपये तक कमाएं; जानें क्या है ये ऑफर
Earn Money From Instagram इंस्टाग्राम एक नया रेफरल प्रोग्राम लेकर आया है जिसके तहत आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को इंस्टाग्राम पर जोड़कर 16 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह प्रोग्राम अभी यूएस आधारित कंटेंट क्रिएटर्स के लिए लाइव है और इसका उद्देश्य टिकटॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से यूजर्स को इंस्टाग्राम पर लाना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। रील्स फीचर आने के बाद से तो यह ऐप कई यूजर्स की पहली पसंद बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कंपनी ने हाल ही में एक नया प्रोग्राम भी शुरू किया है जिसके जरिए आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
जी हां, इस प्रोग्राम के तहत अगर आप दूसरों को प्लेटफॉर्म पर रेफर करते हैं तो 20,000 डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 16 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो मम्मी-पापा और दोस्तों का इंस्टाग्राम अकाउंट बनवा कर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
न्यू इन्वाइट-ओनली 'रेफरल' प्रोग्राम
Business Insider की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम चुपचाप यूजर बेस को बढ़ावा देने के लिए एक न्यू इन्वाइट-ओनली 'रेफरल' प्रोग्राम की टेस्टिंग कर रहा है। यह एक छह हफ्ते का कैंपेन है जिससे कंपनी TikTok, YouTube और Substack जैसे प्लेटफॉर्म से क्रिएटर और ऑडियंस को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है।
कैसे काम करता है 'रेफरल' प्रोग्राम?
इंस्टाग्राम का रेफरल प्रोग्राम ऐप पर ट्रैफिक और नए साइन-अप बढ़ाने के लिए क्रिएटर को अवार्ड देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दो पेमेंट मॉडल हैं, कुछ क्रिएटर अपने रेफरल लिंक के जरिए रजिस्टर करने वाले हर नए एलिजिबल यूजर के लिए 100 डॉलर ले सकते हैं। जबकि अन्य अपने शेयर लिंक द्वारा ऐप पर हर 1,000 एलिजिबल विजिट के लिए 100 डॉलर कमाते हैं। हालांकि, टेस्टिंग फेज के दौरान कुल पेमेंट पर क्रिएटर 20,000 डॉलर तक है।
बता दें कि यह पहल मेटा द्वारा इंस्टाग्राम पर एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर करने वाले TikTok स्टार्स को 50,000 डॉलर तक बोनस देने के बाद की गई है। मेटा इस रेफरल कैंपेन के भुगतान को संभालने के लिए कंपनी ने थर्ड-पार्टी प्रोवाइडर ग्लिमर के साथ पार्टनरशिप कर रहा है।
'रेफरल' प्रोग्राम सिर्फ इन यूजर्स के लिए
चुने हुए क्रिएटर्स ने बताया है कि उन्हें एक मैसेज मिला है जिसमें उन्हें अपनी Instagram प्रोफाइल, रील, पोस्ट, स्टोरी और चैनल 'इंस्टाग्राम से बाहर' शेयर करने के लिए कहा गया है। इसका टारगेट ऐप से परे इंस्टाग्राम की पहुंच का विस्तार करना और दूसरे प्लेटफॉर्म से नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ना है, लेकिन यह रेफरल कैंपेन अभी सिर्फ US-बेस्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए लाइव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।