Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    899 रुपये में लॉन्च हुए 30 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, ENC और वॉइस एक्टिवेशन जैसे फीचर्स

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 02:01 PM (IST)

    ईयरबड्स AI एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) तकनीक से लैस हैं जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को फिल्टर करके क्लियर और कम्युनिकेशन को आसान बनाता है। S9 अल्ट्रा ईयरबड्स में स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक में उपलब्ध एक अलग डुअल-टोन डिजाइन है। इन्हें कंपनी बहुत कम दाम में लेकर आई है। S9 अल्ट्रा IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग का दावा करता है

    Hero Image
    itel ने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel ने भारत में अपने ऑडियो-लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी कम कीमत में S9 Ultra ईयरबड्स लेकर आई है। इसमें परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी का खास ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल टोन डिजाइन मिलता है। इनमें इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एआई एनवॉयरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) की सुविधा भी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप

    लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 400 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे सिंगल चार्जिंग में 30 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स AI एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) तकनीक से लैस हैं, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड शोर को फिल्टर करके क्लियर और कम्युनिकेशन को आसान बनाता है।

    S9 अल्ट्रा ईयरबड्स में स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक में उपलब्ध एक अलग डुअल-टोन डिजाइन है। S9 अल्ट्रा ईयरबड्स केवल 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे।

    वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग

    S9 अल्ट्रा IPX5 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग का दावा करता है, जो पसीने और छींटों से बचाता है। यह ब्लूटूथ 5.3 तकनीक के साथ आए हैं। 10 मिमी ड्राइवर भी इनमें हैं। इन पर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है।

    itel S9 Ultra Earbuds के स्पेक्स

    • AI ENC सपोर्ट
    • 28 mAh: Buds
    • 400 mAh: Case
    • ब्लूटूथ V5.3
    • IPX5 रेटिंग
    • वॉइस एक्टिवेशन
    • टच कंट्रोल

    यह भी पढ़ें- OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर छूट, 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा

    नया फोन भी हुआ लॉन्च

    लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 6.56 HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डायनामिक बार प्रदान करता है। यह शानदार स्टाइलिश पैकेजिंग के साथ उपलब्ध है। फोन में रियर पैनल पर 8MP का एआई कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 5MP का सेंसर मिलता है। इसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड, वाइड मोड, प्रो मोड, शॉर्ट वीडियो, स्लो मोशन और AR शॉर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में पावर सपोर्ट देने के लिए 5000 mAh के बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर छूट, 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा