Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर छूट, 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:43 PM (IST)

    स्मार्टफोन को 42999 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन अगर आप Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं आपकी अच्छी बचत हो सकती है। इस पर बैंक छूट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। OnePlus 13R को 40000 रुपये से कम में कैसे खरीदा जा सकता है। इसका तरीका यहां बताने वाले हैं।

    Hero Image
    वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर मिल रही छूट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने OnePlus 13 सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सीरीज का OnePlus 13R अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है। इसमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें OnePlus 12R की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन अगर आप Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, आपकी अच्छी बचत हो सकती है। इस पर बैंक छूट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। OnePlus 13R को 40,000 रुपये से कम में कैसे खरीदा जा सकता है। इसका तरीका यहां बताने वाले हैं।

    OnePlus 13R पर शानदार छूट

    SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 750 रुपये या 1500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है। अगर आप EMI का विकल्प चुन रहे हैं, तो भी आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

    इसके अलावा, अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर चुके हैं और उसे नए OnePlus 13R से एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो अमेजन 35,400 रुपये तक की छूट का वादा कर रहा है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पुराने फोन की कंडीशन ठीक हो।

    OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन

    OnePlus 13R 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 6.78-इंच 1.5K LTPO4 एमोलेड पैनल है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है। जिसे 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- अब आसान नहीं सिम खरीदना! आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी; सरकार ने दिया आदेश

    इसके अलावा, इसमें 6000 mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50 MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके रियर कैमरे से 4k 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

    सेल लाइव

    OnePlus 13R स्मार्टफोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। इसे कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। पहली सेल में कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जिससे फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- आज लॉन्च होगी Realme 14 Pro सीरीज, दो नए स्मार्टफोन मारेंगे एंट्री; दमदार होगा प्रोसेसर