Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्च होगी Realme 14 Pro सीरीज, दो नए स्मार्टफोन मारेंगे एंट्री; दमदार होगा प्रोसेसर

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Realme आज भारत में Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च करेगा। इसमें 14 Pro और 14 Pro+ की एंट्री होगी। यह सीरीज कलर बदलने वाले बैक पैनल और स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ रही है। सीरीज के दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ जंबो बैटरी पैक मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप और पानी में फोटो क्लिक करने की क्षमता इसे खास बनाएगी।

    Hero Image
    रियलमी की नई सीरीज आज लॉन्च होने वाली है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme आज भारत में Realme 14 Pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में Realme 14 Pro और 14 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बारे में ज्यादातर जानकारी दे दी है। सीरीज को कलर बदलने वाले बैक डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। रियलमी 14 प्रो सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट होने की पुष्टि की गई है। साथ ही इसके कलर ऑप्शन और डिजाइन को लेकर ज्यादातर जानकारी मिल गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखा डिजाइन

    Realme 14 Pro सीरीज आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लाई जा रही है। इसमें एक अनोखा रंग बदलने वाला रियर पैनल होगा, जो ब्रांड के लिए पहली बार होगा। इसे साबर ग्रे और पर्ल व्हाइट फिनिश के साथ लाया जा रहा है। साबर ग्रे वर्जन में शानदार वेगन लेदर बैक है, जबकि पर्ल व्हाइट मॉडल में कोल्ड-सेंसिटिव तकनीक है। यह तापमान 16°C से नीचे जाने पर रंग बदल देती है।

    भारत-एक्सक्लूसिव कलर

    इसके अलावा कंपनी ने दो भारत-एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो कि प्रो मॉडल के लिए जयपुर पिंक और प्रो+ वेरिएंट के लिए बीकानेर पर्पल हैं। दोनों वर्जन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ कंटेम्पररी डिजाइन है।

    डिस्प्ले और कैमरा

    Realme 14 Pro सीरीज में क्वाड-कर्व डिस्प्ले होगा। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होगा। रियलमी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि 14 Pro सीरीज में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि फोन पानी के अंदर भी फोटो क्लिक कर पाएंगे। फिलहाल कैमरा स्पेक्स का खुलासा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- घर बन जाएगा मिनी थिएटर, 5999 रुपये की कीमत पर मिल रहे Smart TV, बेहतरीन है डील

    प्रोसेसर और बैटरी

    Realme 14 Pro सीरीज में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने टाइटन बैटरी लाने की भी पुष्टि की है।

    Realme 14 Pro सीरीज प्राइस (एक्सपेक्टेड)

    Realme 14 Pro सीरीज को 13 Pro सीरीज के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। जिसे पिछले साल जुलाई में कंपनी लेकर आई थी। Realme 13 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी, जबकि Pro+ मॉडल की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये थी। कहा गया है कि अपकमिंग सीरीज भी इसी प्राइस रेंज में आ सकती है।

    यह भी पढ़ें- TRAI की सख्ती: अब नहीं आएंगे फर्जी कॉल और SMS, इसी महीने शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट