Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dubsmash समेत कई वेबसाइट्स के 617 मिलियन यूजर्स का डाटा हुआ हैक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 09:44 AM (IST)

    इस डाटा को हैकर्स बिटकॉइन में 20,000 डॉलर देकर खरीद सकते हैं। इसमें यूजर्स का अकाउंट नेम, इमेल एड्रेस और पासवर्ड की जानकारी शामिल है

    Dubsmash समेत कई वेबसाइट्स के 617 मिलियन यूजर्स का डाटा हुआ हैक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑनलाइन डाटा के हैक होने या डाटा चोरी करने का एक और मामला सामने आया है। 16 लोकप्रिय वेबसाइट्स के 617 मिलियन डाटा को हैक किया गया है। इसे Tor नेटवर्क पर Dream Market वेबसाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस डाटा को हैकर्स बिटकॉइन में 20,000 डॉलर देकर खरीद सकते हैं। इसमें यूजर्स का अकाउंट नेम, इमेल एड्रेस और पासवर्ड की जानकारी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वेबसाइट्स का डाटा हुई लीक:

    यूजर्स की लीक हुई जानकारी को सबसे पहले The Register ने एक विक्रेता द्वारा हाइलाइट किया। है। यह लीक सही है या नहीं इस जानकारी के लिए सैंपल रिकॉर्ड के साथ वेबसाइट उपलब्ध कराई। The Register की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डाटा में 162 मिलियन Dubsmash अकाउंट्स, 151 मिलियन MyFitnessPal अकाउंट्स, 92 मिलियन MyHeritage, 41 मिलियन ShareThis, 28 मिलियन HauteLook, 25 मिलियन Animoto, 22 मिलियन EyeEm, 20 मिलियन 8fit, 18 मिलियन Whitepages, 16 मिलियन Fotolog, 15 मिलियन 500px, 11 मिलियन Armor Games, 8 मिलियन BookMate, 6 मिलियन CoffeeMeetsBagel, 1 मिलियन Artsy और 7,00,000 अकाउंट्स DataCamp के शामिल हैं।

    लीक हुआ डाटा है असली:

    इस लीक्ड डाटा में डेटिंग वेबसाइट्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और गेमिंग स्टूडियोज के यूजर्स शामिल हैं। The Register ने बताया की इस डाटाबेस को एक हैकर ने सेल के लिए लिस्ट किया था। साथ ही यह भी बताया कि इस डाटा को 2018 में लीक किया गया था। The Register ने MyHeritage वेबसाइट से कॉन्टेक्ट कर यह जानने की कोशिश की कि डाटा सैंपल जो वेबसाइट पर पब्लिश किया गया था वो असली था या नहीं। MyHeritage ने बताया है कि यह डाटा वैध है। 500px और EyeEm ने भी कंफर्म किया है कि उनके सर्वर से डाटा को चुराया गया है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स को जानकारी दे रहे हैं कि डाटा को हैक किया गया है। साथ ही सभी यूजर्स को उनके पासवर्ड रीसेट करने भी सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Vivo Carnival सेल: Vivo V9 Pro, NEX, V11 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट

    Honor के बाद Xiaomi, Nokia, और Samsung भी लॉन्च करेंगे पिनहोल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स

    Apple WWDC 2019 इवेंट हो सकता है 3 से 7 जून के बीच 

    comedy show banner
    comedy show banner