Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनलिमिटेड डेटा के साथ महीने भर लें प्रीमियम कंटेंट का मजा, 600 से कम में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की भी सुविधा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 02:23 PM (IST)

    Disney plus Hotstar deal with Excitel 400mbps fast speed data in 599 rupees डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। अब यूजर्स को कम कीमत पर प्रीमियम कंटेंट देखने का मौका मिल रहा है। फास्ट स्पीड नेट के साथ कंटेंट को महीने भर देखा जा सकता है। नया प्लान मल्टीडिवाइस पर काम करेगा।

    Hero Image
    Disney plus Hotstar deal with Excitel 400mbps fast speed data in 599 rupees

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कंटेंट को देखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। अब मात्र 600 रुपये से कम में आपको ज्यादा का फायदा मिलने जा रहा है। 600 रुपये से कम के खर्च पर आप महीने भर प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा शोज, मूवीज का मजा ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं तो इस खर्च में स्पोर्ट्स भी देख सकेंगे। अच्छी बात तो ये है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एक नहीं, बल्कि दो डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकेगा।

    कम कीमत पर कैसे देखें प्रीमियम कंटेंट?

    दरअसल भारत के सबसे बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एक डील की है। इस डील के साथ यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट कम कीमत पर देखने का मौका मिल रहा है।

    Excitel के सब्सक्राइबर्स को लोकल और इंटरनेशनल कंटेंट एक से ज्यादा डिवाइस पर देखने की सुविध मिल रही है। इस डील के मुताबिक यूजर एक समय पर स्मार्टफोन के साथ-साथ पीसी डिवाइस पर भी कंटेंट को एक्सेस कर सकता है।

    प्लान में यूजर्स को कौन-से फायदे मिलेंगे?

    यूजर्स के लिए फायदे की बात करें तो प्लान में यूजर्स 400mbps की तेज स्पीड में स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस ले सकेंगे।

    प्लान में यूजर्स को 12 ओटीटी चैनल और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का कंटेंट एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। कीमत की बात करें तो यूजर्स के लिए Excitel का यह प्लान मात्र 599 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

    मल्टीपल डिवाइस पर ले सकेंगे प्रीमियम कंटेंट का मजा

    गुरजीव सिंह कपूर ने इस डील के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि Excitel के साथ इस डील का फायदा यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट देखने के रूप में मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स मल्टीपल डिवाइस पर भी कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner