Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिडेन कैमरा को चुटकियों में पकड़ लेगा ये डिवाइस, खरीदने के बाद नहीं होगी प्राइवेसी की चिंता

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    अगर आप अक्सर होटल वगैरह का इस्तेमाल ठहरने के लिए करते हैं और प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपको स्पाई कैमरा डिटेक्टर खरीद लेना चाहिए। कई बार हो ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    हिडेन कैमरा के बारे में पता करने के लिए आपको यह काम करना चाहिए।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम कहीं बाहर रहने के लिए होटल की तलाश करते हैं तो सिक्योरिटी सबसे अहम पहलू होती है। कई बार होता है कि होटल्स में छिपाकर कैमरा लगाए गए होते हैं। जिनके बारे में पता करने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि कुछ ऐसे डिवाइस आते हैं, जिनकी मदद से होटल में लगे स्पाई कैमरा आसानी से पता किए जा सकते हैं।

    ऐसे डिवाइस को स्पाई कैमरा डिटेक्टर कहा जाता है, जिन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस साइज में बहुत छोटा होता है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

    आसानी से पता कर पाएंगे स्पाई कैमरा

    अगर कहीं होटल में ठहरने के लिए जा रहे हैं तो आप स्पाई कैमरा डिटेक्टर को अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इस डिवाइस की मदद से आप चुटकियों में ही रूम में छिपे हुए कैमरा के बारे में पता कर पाएंगे। इस कैमरा डिटेक्टर के छिपे हुए कैमरा के बारे में पता करने के लिए आपको 15 से 20 मिनट खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह करना इतना भी मुश्किल नहीं है।

    इन टिप्स को करें फॉलो

    हिडेन कैमरा को खोजने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना है।

    • सबसे पहले उन जगहों के बारे में पता करें जहां हिडेन कैमरा लगा हुआ हो सकता है। होटल्स वगैरह में टेडी बीयर या फ्लावर वास, फायर अलार्म में कैमरा लगे होने की ज्यादा संभावना होती है। इसलिए आपको डिवाइस की मदद से हिडेन कैमरा को चेक करना चाहिए।
    • इसके अलावा कुछ और चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए। जैसे कई बार स्विच, बोर्ड लाइट्स, फैन, एयरकंडीशनर, बेड के ऊपर नीचे या टीवी के आसपास भी कैमरा लगा हुआ हो सकता है। आपको बाथरूम में शावर, वाटर टैप, वॉशबेसिन, टॉयलेट पॉट को भी सही तरीके से चेक कर लेना चाहिए
    • अगर आपको कहीं और कैमरा होने का शक होता है तो आपको उन्हें भी चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी निजता के साथ खिलवाड कर सकती है।

    कहां से खरीदें स्पाई कैमरा डिटेक्टर

    स्पाई कैमरा डिटेक्टर अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदे जा सकते हैं। DEVIL Will Cry Dwc एक स्पाई कैमरा डिटेक्टर है जो अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद है। इसकी कीमत 3,349 रुपये है। इसके अलावा कई और डिटेक्टर डिवाइस हैं जो आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Nvidia कैसे बनी टेक जगत की नई रॉकस्टार, कहानी फर्श से अर्श तक पहुंचने की...