Dark Web Report: गूगल का डार्क वेब फीचर यूजर्स के लिए हुआ लाइव, आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं लगा सकेंगे पता
Dark Web Report अमेरिकी टेक दिग्गज Google भारत में अपने Google One ग्राहकों के लिए डार्क वेब रिपोर्ट फीचर शुरू कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को डार्क वेब ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत में Google One ग्राहकों के लिए डार्क वेब पर व्यक्तिगत जानकारी की निगरानी करने और धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाने के लिए डार्क वेब रिपोर्ट सुविधा लॉन्च किया था। Google खातों में डार्क वेब रिपोर्ट अब धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रही है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में यह दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
.jpg)
डार्क वेब रिपोर्ट फीचर क्या है?
डार्क वेब रिपोर्ट एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स के अकाउंट के संबंध में संभावित लीक और डेटा उल्लंघनों के लिए डार्क वेब को स्कैन करती है और क्या ईमेल पते और पासवर्ड सहित कोई व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। यह फीचर यूजर्स को ईमेल एड्रेस से जुड़े डार्क वेब पर चेक चलाने की अनुमति देती है।
यदि व्यक्तिगत जानकारी का पता चलता है तो यह अलर्ट भेजता है और डेटा की सुरक्षा के बारे में जानकारी देता है। यह फीचर यूजर्स को डार्क वेब पर अपनी पर्सनल जानकारी की निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन की गई है।
Google Account के लिए ऐसे इस्तेमाल करें डार्क वेब स्कैन
- Google ऐप का नया वर्जन डाउनलोड और इन्स्टॉल करें।
- अब, प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और डार्क वेब रिपोर्ट विकल्प चुनें।
- फिर, अगले पेज पर रन स्कैन बटन पर टैप करें।
- स्कैन प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करें और फिर रिजल्ट चेक करें।
- यदि आपने अपने खाते में कुछ उल्लंघन पाया है, तो Google उन संभावित कदमों पर सुझाव देगा।
Google One ऐप से करें स्कैन
- Google One पेज पर जाएं।
- अपने Google क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
- अगले पेज पर डार्क वेब रिपोर्ट के सेटअप पर क्लिक करें।
- नाम, जन्म तिथि और फोन नंबर सहित वह सभी जानकारी चुनें जिसकी आप निगरानी करना चाहते हैं।
- अगले पेज पर एक मॉनिटरिंग प्रोफाइल सेट करें।
- स्कैन शुरू करने के लिए Done पर क्लिक करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।