Move to Jagran APP

Lockdown के दौरान Tata Sky दे रही है 7 दिनों का बैलेंस लोन, ​जानें कैसे मिलेगा लाभ

Coronavirus Lockdown के दौरान Tata Sky अपने ऐसे यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है जिनका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है (फोटो साभार Tata Sky)

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 06:02 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 08:59 AM (IST)
Lockdown के दौरान Tata Sky दे रही है 7 दिनों का बैलेंस लोन, ​जानें कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Coronavirus की वजह से आज पूरा देश Lockdown है और लोग अपने घरों के अंदर हैं। घर से बाहर कहीं आना-जाना नहीं कर सकते। इस समय टीवी और इंटरनेट पर पूरा दिन व्यतीत हो रहा है। ऐसे में Tata Sky अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत यूजर्स 7 दिनों का बैलेंस लोन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन बता दें कि कंपनी का यह ऑफर केवल पुराने ग्राहकों के लिए ही है और पुराने ग्राहक ही इस सुविधा का ध्यान रख सकते हैं। 

loksabha election banner

DreamDTH की रिपोर्ट के अनुसार Tata Sky ऐसे ग्राहकों को नया ऑफर दे रही है, जिनका अकाउंट डिएक्टिवेटद हो गया है या वह किसी कारणवश अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करा पाए। ऐसी स्थिति में कंपनी आपको एक हफ्ते का ​बैलेंस मुहैया कराएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए Tata Sky सब्सक्राइबर्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 080-61999922 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। 

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को एक मैसेज भेज रही है जिसमें जानकारी दी गई है कि अगर आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है और आप अभी रिचार्ज कराने में सक्षम नहीं हैं तो कंपनी 080-61999922 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी, जिसके बाद आपके 7 दिनों का बैलेंल मिल जाएगा। जो कि 8वें दिन डेबिट हो जाएगा। लॉकडाउन के दौरान Tata Sky अपने सब्सक्राइबर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। 

वैसे बता दें कि हाल ही में Tata Sky ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक फ्री चैनल Tata Sky Fitness उपलब्ध कराया है और इस चैनल के जरिए आप घर में भी खुद को फिट रख पाएंगे। यह एक वैल्यू-एडड सर्विस है और इसे खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि रैगुलर जिम जाते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से जिम नहीं जा पा रहे, ऐसे लोग इस चैनल की मदद से घर में ही एक्सरसाइज कर सकेंगे। इसके लिए अलग से पेमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.