Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Buds 2a, Buds 2 और 2 Plus ईयरबड्स लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत का पूरा फर्क

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ ने नए स्मार्टफोन के साथ तीन नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं जिन्हें CMF Buds 2a Buds 2 और 2 Plus के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि आप इन्हें केस के साथ 61 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। नए TWS नथिंग एक्स ऐप को भी सपोर्ट करते हैं और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।

    Hero Image
    CMF Buds 2a, Buds 2 और 2 Plus ईयरबड्स लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च हो गया है, जो CMF लाइनअप का पहला प्रो वेरिएंट है। इसी के साथ कंपनी ने CMF Buds 2a, CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus TWS भी लॉन्च किए हैं। इन बड्स में आपको 50dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन यानी ANC का सपोर्ट मिलता है और कंपनी का दावा है कि आप इन्हें केस के साथ 61 घंटे से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। नए TWS नथिंग एक्स ऐप को भी सपोर्ट करते हैं और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। बड्स का डिजाइन CMF Buds Pro 2 हेडसेट के जैसा हैं, जिन्हें जुलाई 2024 में पेश किया गया था। चलिए पहले इन तीनों Earbuds मॉडल की कीमत जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus की कीमत

    CMF Buds 2a की कीमत भारत में 2,199 रुपये रखी गई है, जबकि CMF Buds 2 का प्राइस 2,699 रुपये और CMF Buds 2 Plus की कीमत 3,299 रुपये है। आप इनमें से किसी भी CMF Buds को Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। CMF Buds 2a और Buds 2 डार्क ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आते हैं। जबकि Buds 2 लाइट ग्रीन कलर में भी आते हैं। CMF Buds 2 Plus को ब्लू और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

    CMF Buds 2a के खास फीचर्स

    ड्राइवर: CMF Buds 2a में आपको 12.4mm बायो-फाइबर ड्राइवर और Dirac Tuning दी गई है।

    ANC: यह बड्स 42dB Active Noise Cancellation और ट्रांसपेरेंसी मोड ऑफर करते हैं।

    माइक्रोफोन: इन बड्स में 4 HD माइक और Clear Voice Tech दिया गया है।

    बैटरी लाइफ: बिना ANC के आप इन्हें 8 घंटे बड्स के साथ और 35.5 घंटे केस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर आप 5.5 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

    स्पेशल फीचर्स: इन खास बड्स में आपको Ultra Bass 2.0, Wind Noise Reduction 3.0 और Spatial ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है।

    CMF Buds 2 के खास फीचर्स

    ड्राइवर: इन बड्स में 11mm PMI ड्राइवर, N52 मैग्नेट और Dirac Opteo Tuning दी गई है।

    ANC: बेहतर नॉइस कैंसलेशन के लिए इसमें 48dB Hybrid ANC सपोर्ट मिलता है।

    माइक्रोफोन: इन बड्स में 6 HD मिक्स और Clear Voice Tech 3.0 मिलता है।

    बैटरी लाइफ: बिना ANC के आप इन्हें 13.5 घंटे बड्स के साथ और 55 घंटे केस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर आप 7.5 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

    स्पेशल फीचर्स: बड्स में आपको Ultra Bass 2.0, Wind Noise Reduction 3.0 और Spatial Audio के साथ ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलता है।

    CMF Buds 2 Plus के खास फीचर्स

    ड्राइवर: इन बड्स में 12mm LCP ड्राइवर और LDAC सपोर्ट देखने को मिल रहा है जिसके साथ Hi-Res Wireless ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।

    ANC: बेहतर नॉइस कैंसलेशन के लिए इसमें 50dB Adaptive ANC सपोर्ट मिलता है। जबकि पर्सनल साउंड के लिए इन बड्स में Pure Tone Audiometry टेस्ट से कस्टम साउंड प्रोफाइल मिलती है।

    माइक्रोफोन: CMF Buds 2 की तरह इन बड्स में भी 6 HD माइक और Clear Voice Tech 3.0 मिलती है।

    बैटरी लाइफ: बिना ANC के आप इन्हें 14 घंटे बड्स के साथ और 61.5 घंटे केस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन्हें सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर आप 8.5 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

    स्पेशल फीचर्स: इन बड्स में भी आपको Ultra Bass 2.0, Wind Noise Reduction 3.0 और Spatial Audio के साथ ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां