Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF के नए ईयरबड्स को खरीदने का मौका आज, बस दो घंटे चलेगी सेल

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:09 PM (IST)

    CMF Buds 2 सीरीज अप्रैल में भारत में लॉन्च हुई जिसमें Buds 2a Buds 2 और Buds 2 Plus शामिल हैं। Buds 2a पहले से उपलब्ध था लेकिन Buds 2 और Buds 2 Plus की सेल की कोई खबर नहीं थी। अब Flipkart ने इनके लिए 22 जुलाई को 6-8 PM तक 2 घंटे की लिमिटेड सेल अनाउंस की है। आइए जानते हैं इनकी और फीचर्स।

    Hero Image
    CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus की लिमिटेड टाइम सेल आज।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Buds 2 सीरीज अप्रैल में भारत में लॉन्च हुई थी, जिसमें तीन मॉडल्स- CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus शामिल हैं। Buds 2a पिछले कुछ महीनों से बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन Buds 2 और Buds 2 Plus की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं थी। अब एक ई-कॉमर्स जायंट ने CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus की लिमिटेड सेल अनाउंस की है, जो आज (22 जुलाई) को होगी, जिसमें बायर्स को ट्रू-वायरलेस-स्टेरियो (TWS) ईयरफोन्स खरीदने का छोटा सा विंडो मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus की लिमिटेड सेल डिटेल्स

    Flipkart के एक बैनर के मुताबिक, CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus की लिमिटेड सेल आज (22 जुलाई) शाम 6 से 8 बजे IST तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होगी। ये 2 घंटे की सेल इवेंट होगी, जो कस्टमर्स को CMF वियरेबल्स खरीदने का मौका देगी। हालांकि, CMF Buds 2 और Buds 2 Plus के प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर अभी भी 'Coming Soon' लिखा है।

    CMF Buds 2 की भारत में कीमत 2,699 रुपये रखी गई है। ये डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। वहीं, CMF Buds 2 Plus की कीमत 3,299 रुपये रखी गई है और इसे ब्लू और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

    CMF Buds 2 में 11mm PMI ड्राइवर्स हैं, जो Dirac Opteo ट्यूनिंग और N52 मैग्नेट्स के साथ आते हैं। ये TWS ईयरबड्स 48dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं । दूसरी तरफ, CMF Buds 2 Plus में 12mm LCP ड्राइवर्स हैं, जो LDAC सपोर्ट और Hi-Res Wireless Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।

    कंपनी के मुताबिक, Plus वेरिएंट 50dB ANC के साथ एडिशनल स्मार्ट अडाप्टिव मोड को सपोर्ट करता है। दोनों मॉडल्स में विंड नॉइज रिडक्शन 3.0, स्पैशियल ऑडियो, अल्ट्रा-बेस टेक्नोलॉजी 2.0, और कॉल नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    CMF Buds 2 सीरीज 110ms तक लो-लेटेंसी मोड और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। इनमें IP55 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है। कंपनी का दावा है कि CMF Buds 2 सिंगल चार्ज पर 13.5 घंटे और केस के साथ 55 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं, CMF Buds 2 Plus सिंगल चार्ज पर 14 घंटे और केस के साथ 61.5 घंटे तक चल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: iPhone और महंगे Android फोन से लेना चाहते हैं और बेहतर तस्वीरें? तो ये टिप्स जरूर अपनाएं