Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhones में मिलेगा ChatGPT सपोर्ट, एपल कर रहा एआई फीचर्स देने की बड़ी तैयारी

    Updated: Sun, 12 May 2024 04:30 PM (IST)

    एपल कथित तौर पर आईफोन्स में एआई फीचर्स देने की तैयारी कर रहा है। iPhones में चैटजीपीटी सपोर्ट दिया जाएगा जिसके लिए कंपनी ने ओपनएआई के साथ काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के साथ मिलकर भी आईफोन्स में जैमिनी का सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एपल किस कंपनी के साथ मिलकर AI सपोर्ट देगा।

    Hero Image
    iPhones में AI फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल अपनी आईफोन 16 सीरीज पर काम कर रहा है। भले ही सीरीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इसके स्पेक्स की डिटेल सामने आना शुरू हो चुकी है। कंपनी इस सीरीज में एआई फीचर्स देने की पेशकश करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के आईफोन्स में चैटजीपीटी सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके लिए एपल ने कथित तौर पर ओपनएआई के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है।

    iPhones में मिलेगा ChatGPT सपोर्ट

    एपल कथित तौर पर आईफोन्स में एआई फीचर्स देने की तैयारी कर रहा है। आईफोन्स में चैटजीपीटी सपोर्ट दिया जाएगा जिसके लिए कंपनी ने ओपनएआई के साथ काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के साथ मिलकर भी आईफोन्स में जैमिनी का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एपल किस कंपनी के साथ मिलकर AI सपोर्ट देगा। लेकिन एआई फीचर्स मिलने की जानकारी लगभग कन्फर्म है।

    ऑन-डिवाइस एआई पर एपल का फोकस

    एपल एआई फीचर्स के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर फोकस कर रहा है, जिस पर उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में जोर दिया था। WWDC 2023 में घोषणा की उम्मीद के साथ Apple कुछ समय से AI पर काम कर रहा है। इनमें से Safari में AI-संचालित ब्राउजिंग, एक स्मार्ट सिरी और AI चैट के लिए एक ऑन-डिवाइस सिस्टम शामिल प्रमुख तौर पर शामिल हैं।

    कथित तौर पर एपल अजाक्स भी विकसित कर रहा है, यह एक एआई प्रणाली जो वर्तमान में सिरी द्वारा किए गए टास्क को संभाल सकती है। इसमें समरी, स्पॉटलाइट सर्च और वॉइस नोट को समराइज करना शामिल है। ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और डेटा कलेक्शन एपल को बाकी कंपनियों से अलग बनाता है और एआई सेक्टर में भी कंपनी कुछ ऐसा ही करने की प्लानिंग पर काम कर रही है।

    हाल ही में हुआ एपल लेट लूज इवेंट

    Apple ने हाल ही में हुए Apple Let Loose Event के दौरान आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो को लॉन्च किया है। उम्मीद थी कि इस इवेंट में एआई फीचर्स को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

    ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro: फोटोग्राफी के शौकीनों की आएगी मौज! Apple कर रहा आईफोन 16 में तगड़े कैमरा फीचर्स देने की तैयारी