Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT Down: काम नहीं कर रहा ChatGPT, हजारों यूजर्स हुए परेशान

    OpenAI का लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT आज ग्लोबल स्तर पर डाउन हो गया। दुनिया भर के हजारों यूजर्स ने इसके डाउन होने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर भी लगातार ChatGPT के डाउन होने की रिपोर्टें आ रही हैं। भारत यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में बड़ी संख्या में यूजर्स ने चैटबॉट के काम न करने की सूचना दी है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    ChatGPT Down: काम नहीं कर रहा ChatGPT, हजारों यूजर्स हुए परेशान

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI का पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर डाउन हो गया। दुनिया भर के हजारों यूजर्स लगातार इसके डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी लगातार ChatGPT डाउन होने की शिकायत मिल रही है। दोपहर 3 बजे तक, भारत में 600 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में 1,000 से ज्यादा यूजर्स ने इसके डाउन होने की रिपोर्ट की है, जो दिखा रहा है कि चैटबॉट ग्लोबल लेवल पर डाउन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स को मिला ये मैसेज

    ताजा जानकारी के अनुसार, ChatGPT को दोपहर 12:30 बजे के आसपास से ही इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद अगले तीन घंटों में आउटेज रिपोर्ट की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। AI के साथ बातचीत करने वाले यूजर्स को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, यह नेटवर्क एरर है। कृपया अपना कनेक्शन चेक करें और फिर से ट्राई करें। अगर यह समस्या बनी रहती है तो कृपया help.openai.com पर हमारे हेल्प सेंटर के जरिए से हमसे कांटेक्ट करें।

    अप्रैल में भी ChatGPT हुआ था डाउन

    बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में भी ChatGPT डाउन हो गया था लेकिन उस वक्त डाउन होने की वजह GHIBLI ट्रेंड बन, जिससे AI चैटबॉट ग्लोबल लेवल पर डाउन हो गया। घिबली इमेज जेनरेशन फीचर के लिए फैंस दीवाने हो गए, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

    उस वक्त खुद OpenAI के CEO ने इस बारे में बताया था कि लोग बहुत ज्यादा घिब्ली तस्वीरें बना रहे हैं जिससे उनके GPU मेल्ट हो रहे हैं। शुरुआत में कंपनी ने इस टूल को लिमिटेड यूज के लिए रोल आउट किया लेकिन बाद में इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख इसकी लिमिट को हटा दिया।

    यह भी पढ़ें: ChatGPT ने खेला सबसे बड़ा दांव, सर्च इंजन में गूगल के दबदबे को अब मिलेगी असली चुनौती