Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT की सुविधा लबे समय तक रही ठप, यूजर्स ने की प्लेटफॉर्म के काम न करने की शिकायत

    ChatGPT Down OpenAI का चैटबॉट अपने यूजर्स के लिए तकरीबन एक घंटे तक बंद रहा। कई यूजर्स ने इसको लेकर शिकायत की है। ये दिक्कत बड़ी संख्या में लोगों के साथ हो रही है। बहुत से लोग ChatGPT की सर्विस को एक्सेस नहीं पाए। फिलहाल इस समस्या को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर ये सर्विस अचानक ठप कैसे हो गई।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    ChatGPT Down: 1 घंटे डाउन रही सुविधा, यूजर्स ने की शिकायत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के लोकप्रिय एआई चैटबॉट चैटजीपीटी को एक्सेस करने में यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी कई रिपोर्ट सामने आई है। आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस सेवा के बारे में शिकायतें सामने आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटजीपीटी का उपयोग करने के हमारे प्रयासों के परिणामस्वरूप को भी उत्तर न मिलने के संकेत भी मिले, जिससे प्लेटफॉर्म वेब ब्राउजर पर लोड नहीं हो पाया। वहीं मोबाइल ऐप यूजर्स को प्रश्न लिखने की अनुमति देता है, मगर कोई उत्तर नहीं मिलता है।

    क्या है इसके पीछे का कारण?

    • फिलहाल इस आउटेज का कारण अभी भी अज्ञात है। इसके अलावा यूजर अपने पिछले चैट हिस्ट्री को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
    • यह व्यवधान कई यूजर्स के लिए बिल्कुल गलत समय पर आता है, खासकर तब जब चुनाव परिणामों का घोषणा क जा रही है और एक उपकरण के रूप में चैटजीपीटी पर निर्भर रहने वाले यूजर्स को समस्या हो रही है।
    • इस तरह के आउटेज पर नजर रखने वाली साइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्याएं दोपहर के समय भारतीय स्टैंडर्ड टाइम (IST) के आसपास शुरू हुईं और एक घंटे से अधिक समय तक बनी रहीं।

    यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2024 मैच देखने का मजा हुआ दोगुना, Airtel ने पेश किए नए रिचार्ज प्लान

    80% यूजर्स को हुई समस्या

    • रिपोर्ट बताती हैं कि 80% से अधिक यूजर चैटजीपीटी को एक्सेस करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
    • डाउनडिटेक्टर रिपोर्ट से पता चला है कि 14% यूजर वेब वर्जन के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि 12% मोबाइल ऐप पर समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं।
    • OpenAI ने अभी तक आउटेज के कारण पर टिप्पणी नहीं की है, जो वेब, एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर चैटजीपीटी को प्रभावित करता है।
    • यह पहली बार नहीं है जब चैटजीपीटी ने सेवा मे समस्या का सामना हुआ है। इसी महीने की शुरुआत में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं, इसके अलावा मई में दो बार सेवा बंद हो गई थी।
    • यह पिछले महीने में ChatGPT के लिए तीसरी बार आउटेज है। OpenAI ने अभी तक मौजूदा समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें - WWDC 2024: iOS 18 से AI तक जानिए कैसे खास होगा Apple का अपकमिंग इवेंट