Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT ने रचा इतिहास, अमेरिका में फादर की अनुपस्थिति में करवाई अनोखी शादी

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 01:59 PM (IST)

    अमेरिका के कोलोराडो में ChatGPT ने एक जोड़े की शादी करवाकर इतिहास रच दिया। इस शादी की रस्में किसी फादर (पुजारी) ने नहीं बल्कि चैटजीपीटी एआई रोबोट ने पूरी करवाई। इसके साथ ही दूल्हे और दुल्हन ने शादी में जिन मेहमानों को बुलाया था उन्हें निमंत्रण भी चैटजीपीटी के जरिए भेजा गया था। दिलचस्प बात है कि दोनों की मुलाकात भी ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।

    Hero Image
    ChatGPT creates history officiates wedding in absence of a father in America.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका के कोलोराडो में ChatGPT ने फादर (Priest) की अनुपस्थिति में एक जोड़े की शादी करवाकर इतिहास रच दिया। यह अनोखी शादी 1800 के दशक में बने ऐतिहासिक चर्च में आयोजित हुई, जिसमें Reece Wiench और Deyton Truitt ने चैटजीपीटी एआई रोबोट की आवाज के साथ पिछले हफ्ते शादी के बंधन में बंधे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में AI टेक्नोलॉजी

    रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोराडो की प्रथा के मुताबिक कोई भी जोड़ा बिना किसी अधिकारी की उपस्थिति में शादी कर सकता है, अगर वे दोनों सहमत हों। Reece Wiench और Deyton Truitt ने अपनी शादी में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का फैसला किया।

    AI चैटबॉट से शादी प्रक्रिया संपन्न करवाने का आइडिया दुल्हन के पिता, स्टीफन विंच को आया। इस शादी में चैटजीपीटी न सिर्फ विवाह प्रक्रिया संपन्न करवाई बल्कि दूल्हे और दुल्हन ने इस शादी में लोगों को निमंत्रण भेजने के लिए भी चैटजीपीटी के जरिए स्टेटमेंट भेजा था। इस शादी में करीब 30 मेहमान शामिल हुए थे।

    चैटजीपीटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हम इस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जहां प्यार और टेक्नोलॉजी एक दूसरे से जुड़ रही है।" बता दें कि इस शादी की रस्में पूरी करने के लिए जिस रोबोट का इस्तेमाल किया गया था उसके ऊपर एक मुखौटा लगाया गया था।

    AI रोबोट ने संपन्न करवाई शादी

    शादी समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए AI रोबोट ने कहा, "हम यहां आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो दूसरे राज्य से आए हैं।” इस रोबोट ने दूल्हे और दुल्हन से रस्मों के मुताबिक वचन पूरे करवाकर शादी प्रक्रिया पूरी करवाई।

    दिलचस्प बात यह है कि Reece Wiench और Deyton Truitt की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। अब उनकी शादी इतिहास में दर्ज हो गई, जिसमें किसी पुजारी ने नहीं बल्कि चैटजीपीटी ने रस्में पूरी करवाईं। इस विवाह समारोह में शामिल लोगों का कहना था ये उनके लिए अनोखा और यादगार अनुभव रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner