Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यूजर्स को मिलेगा पर्सनल रिस्पॉन्स, ChatGPT ने पेश किया नया अपडेट, इन यूजर्स को मिलेगा बेहतर कंट्रोल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 09:09 AM (IST)

    एआई चैटबॉट्स में कंटिन्यूअस मेमोरी नहीं होती है जिसका मतलब है कि हर कॉन्वर्सेशन के अंत में सब कुछ रीसेट हो जाता है। हालांकि OpenAI का ChatGPT प्लेटफॉर्म इसे बदल रहा है क्योंकि बॉट अब यह याद रखेगा कि आप कौन हैं। Ai इसके लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर ला रहा है और यह आपको यूनिक पैरामीटर सेट करने की अनुमति देता है जो चैट से चैट तक बने रहते हैं।

    Hero Image
    New custom instructions features for chatgpt plus subscribers,

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अपने लॉन्च के आने के साथ ही ChatGPT ने लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा है। इसने समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए कई बदलाव किए है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने इसमें नए अपडेट जोड़े है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT यूजर के संकेतों के अनुसार उत्तरों में बदलाव कर सकता है लेकिन यह बेहतर होगा अगर प्रतिक्रियाओं को यूजर्स की जरूरतों के अनुसार पहले से ही संशोधित किया गया हो। OpenAI द्वारा AI-संचालित चैटबॉट ChatGPT के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन पेश करके बिल्कुल वैसा ही कर रहा है।

    कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर

    कंपनी कस्टम इंस्ट्रक्शन जारी कर रही है, जो यूजर्स को ChatGPT कैसे प्रतिक्रिया देता है इस पर अधिक कंट्रोल देगा। यूजर कुछ प्राथमिकताएं निर्धारित कर सकते हैं, और ChatGPT उन्हें भविष्य की सभी बातचीत के लिए ध्यान में रखेगा।

    इन प्राथमिकताओं को फिल्टर की तरह काम करते हैं। जैसे आप खरीदारी करते समय अलग-अलग प्रोडक्ट के बीच रंग, आकार और ब्रांड का चयन करते हैं, वैसे ही ChatGPT आपको जवाब देते समय कुछ 'नियम' निर्धारित करने की अनुमति देगा।

    ऐसे काम करेगा फीतर

    OpenAI ने कहा कि ChatGPT आगे बढ़ने वाली हर बातचीत के लिए आपके कस्टम इंस्ट्रक्शन्स पर विचार करेगा। मॉडल हर बार प्रतिक्रिया देने पर इंस्ट्रक्शन पर विचार करेगा, इसलिए आपको हर बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं या जानकारी को दोहराना नहीं पड़ेगा। आप अपनी बात कहते हुए एक कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट कर सकते हैं कि जब भी आप ChatGPT से कोई बात कहते हैं तो यह फॉलो करता है।

    इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

    ChatGPT सुविधा के लिए कस्टम इंस्ट्रक्शन प्लस प्लान से शुरू होकर बीटा में उपलब्ध हैं और आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए विस्तारित किया जाएगा। यह सुविधा यूके और ईयू को छोड़कर विश्व स्तर पर उपलब्ध है।

    कस्टम निर्देश कैसे सेट करें

    • ChatGPT प्लस यूजर कस्टम इंस्ट्रक्शन्स के लिए बीटा में ऑप्ट इन करके कस्टम इंस्ट्रक्शन्स का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
    • इसके लिए वेब पर, अपने नाम > सेटिंग्स > बीटा फीचर्स > कस्टम इंस्ट्रक्शन में ऑप्ट इन पर क्लिक करें। जब आप आगे जाकर अपने नाम पर क्लिक करेंगे तो कस्टम इंस्ट्रक्शन मेनू में दिखाई देंगे।
    • iOS पर, सेटिंग्स > न्यू फीचर्स > ऑन कस्टम इंस्ट्रक्शन पर जाएं। बता दें कि कस्टम इंस्ट्रक्शन सेटिंग्स में दिखाई देंगे।