Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone और Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, हैकर्स आसानी से चुरा सकते हैं आपका डेटा

    Updated: Wed, 14 May 2025 01:30 PM (IST)

    सरकारी एजेंसी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने आईफोन आईपैड और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक Android 13 Android 14 और Android 15 पर चलने वाले सभी डिवाइस के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करना जरूरी है। इसके साथ ही iOS 18.3 और iPadOS 18.3 से पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन और आईपैड के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दो अलर्ट जारी किए हैं। ये अलर्ट iPhone, iPad और Android स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। सरकारी एजेंसी का कहना है कि उसने iO, iPadOS और Android OS में कुछ खामियों का पता लगाया है, जिसका फायदा उठाकर स्कैमर्स यूजर्स के डिवाइस को हैक या उनकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं। CERT-In ने अपने अलर्ट में ऐपल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स को तुरंत डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरे में एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स

    CERT-In ने अपने अलर्ट में बताया है कि उसने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित करने वाली कई बग्स की खोज की है। इन बग्स का फायदा उठकर हैकर्स एंड्रॉयड डिवाइस पर खतरनाक सॉफ्टवेयर रन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनका डेटा भी चुरा कते हैं। इसके साथ ही इन बग्स का फायदा उठाकर डिवाइस पर DoS अटैक भी किया जा सकता है।

    CERT-In का कहना है कि ये बग्स Android 13, Android 14 और Android 15 पर देखने को मिले हैं। सरकारी एजेंसी का कहना है कि इन सॉफ्टवेयर पर रन होने वाले सभी डिवाइस पर स्कैमर्स आसानी से अटैक कर सकते हैं। उन्हों यूजर्स को जल्द से जल्द लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट करने की सलाह दी है। 

    सरकारी एजेंसी ने साफ किया है कि इन बग्स से बचने के लिए यूजर्स को लेटेस्ट मई महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करना होगा। एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच 1 मई को रिलीज किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनियों से इस अपडेट को रिलीज करने में कुछ समय लग सकता है।

    iPhone और iPad यूजर्स के लिए अलर्ट

    CERT-In ने अपने अलर्ट में एंड्रॉयड के साथ-साथ ऐपल यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि आईफोन मॉडल जो आईओएस 18.3 से पहले जारी किए गए सॉफ्टवेयर पर चल रहे हैं या आईपैड मॉडल जो iPadOS 18.3 (और पुराने मॉडल पर iPadOS 17.7.3) पर चल रहे हैं, वे भी DoS अटैक की जद में हैं। सरकारी एजेंसी का कहना है कि पुराने सॉफ्टवेयर पर डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की जरूरत है।

    CERT-In ने बताया कि यूजर्स ने iOS 18.3, iPadOS 18.3 और iPadOS 17.7.3 में अपडेट किया है, वे DoS अटैक से बच सकते हैं। इसके साथ ही हाल ही रिलीज एपल के लेटेस्ट iOS 18.5 पर भी चलने वाले आईफोन भी इस बग से सुरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें: iPhone का ये हिडन फीचर ऑन किया क्या? आंखों के इशारों पर चलेगा डिवाइस, जानें कैसे