Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone का ये हिडन फीचर ऑन किया क्या? आंखों के इशारों पर चलेगा डिवाइस, जानें कैसे

    क्या आप जानते हैं आईफोन में एक ऐसा फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी आंखों से अपने आईफोन को कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां इस फीचर का नाम Eye ट्रैकिंग फीचर है। इस फीचर के लिए किसी नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं है और यह फेस आईडी कैमरा का इस्तेमाल करके काम करता है। चलिए जानें आप इसे अपने फोन में कैसे ऑन कर सकते हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 14 May 2025 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone का ये हिडन फीचर ऑन किया क्या

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल हर बार अपने नए iOS अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को पेश करता है। iOS 18 के साथ भी कंपनी ने कई नए फीचर्स को पेश किया था लेकिन इसमें मिलने वाले कई फीचर्स से लोग आज भी अनजान हैं। वहीं, आज हम आपको iPhone के ऐसे ही एक हिडन फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस को आंखों से कंट्रोल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, कंपनी ने iOS 18 अपडेट के साथ एक ऐसा खास एक्सेसिबिलिटी फीचर पेश किया है जो आई ट्रैकिंग से फोन को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस फीचर के लिए किसी नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं है और यह फेस आईडी कैमरा का इस्तेमाल करके काम करता है। चलिए जानते हैं आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं...

    iOS 18 में iPhone आई ट्रैकिंग कैसे ऑन करें?

    • सबसे पहले अपने iPhone पर लेटेस्ट iOS 18 को इंस्टॉल करें।
    • इसके बाद फोन की सेटिंग ओपन करें।
    • इधर से अब एक्सेसिबिलिटी वाले ऑप्शन पर टैप करें।
    • थोड़ा नीचे स्वाइप करें और फिजिकल और मोटर सेक्शन के अंदर आई ट्रैकिंग पर क्लिक करें।
    • आई ट्रैकिंग चालू करने के लिए टॉगल को ऑन कर दें।
    • कैलिब्रेशन प्रक्रिया का पालन करें जहाँ आप अपनी आँखों से स्क्रीन के चारों ओर एक रंगीन वृत्त को ट्रैक करते हैं।
    • आई ट्रैकिंग सेटअप पूरा करने के बाद ड्वेल कंट्रोल अपने आप चालू हो जाएगा।

    जल्द आ रहा iOS 19 भी

    वहीं, एप्पल जल्द ही नया iOS 19 भी पेश करने की तैयारी में है। इस नए अपडेट को सबसे पहले जून में WWDC इवेंट में पेश किया जा सकता है। जबकि iOS 19 का स्टेबल वर्जन सितंबर में नए iPhone 17 के साथ आ सकता है। हालांकि इस बार नए OS अपडेट में फीचर्स से ज्यादा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि नए OS का डिजाइन काफी हद तक visionOS जैसा हो सकता है।

    आ रहा मल्टीटास्किंग टूल

    iOS 19, iPadOS से Apple के मल्टीटास्किंग टूल, स्टेज मैनेजर का एक वर्शन USB-C पोर्ट वाले iPhones पर ला सकता है। इससे यूजर्स एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट हो सकेंगे और एक साथ कई ऐप ओपन कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: MacBook Air M4 पर सीधे 11 हजार का Discount! जानें कहां मिल रही है ये शानदार डील