MacBook Air M4 पर सीधे 11 हजार का Discount! जानें कहां मिल रही है ये शानदार डील
अगर आप भी लेटेस्ट MacBook Air M4 खरीदने की सोच रहे हैं तो जियो मार्ट आपके लिए जबरदस्त ऑफर लाया है जहां से आप इस लैपटॉप को 11 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी बेहतर डील मिल रही है। लैपटॉप पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल मार्च महीने में एप्पल ने अपना नया MacBook Air M4 लॉन्च किया था जिसकी कीमत में अभी से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी ये Mac जियो मार्ट पर बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है। MacBook पर इस वक्त सीधे 11 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी अगर आप भी नए मैक में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम हो सकता है। Amazon और बाकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये लैपटॉप अभी भी लॉन्च प्राइस पर मिल रहा है। जबकि जियो मार्ट इसे सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है।
Macbook Air M4 पर डिस्काउंट ऑफर
Macbook Air M4 इस वक्त Jiomart पर 88,900 रुपये में लिस्टेड है, जो इसके लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये कम है। लैपटॉप पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। जबकि SBI क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1000 रुपये की छूट मिल रही है। ऑफर्स को देखते हुए ये काफी जबरदस्त डील बन गई है।
Macbook Air M4 के स्पेसिफिकेशन
मैकबुक एयर M4 में एप्पल का लेटेस्ट M4 चिपसेट देखने को मिल रहा है जिसमें पिछले M3 मॉडल की तुलना में फास्ट स्पीड और बेहतर पावर एफिशिएंसी मिलती है। यह डिफ़ॉल्ट तौर से 16GB रैम के साथ आता है और लेटेस्ट macOS Sequoia पर काम करता है। इतना ही नहीं इस लैपटॉप में आपको एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल रहा है।
कनेक्टिविटी
यह लैपटॉप 13-इंच और 15-इंच दोनों वैरिएंट में आता है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और डुअल थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट भी मिल रहे हैं।
कैमरा
वीडियो कॉल के लिए लैपटॉप में सामने की तरफ 12-मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है जो 1080p HD रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जबकि स्पैटियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ चार-स्पीकर सेटअप दिए गए हैं जो इमर्सिव साउंड क्वालिटी देंगे। लैपटॉप के 13-इंच वैरिएंट में 53.8Wh की बैटरी मिलती है जिसमें आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।