Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan ही नहीं ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं Deepfake का शिकार, वायरल वीडियो पर प्रवक्ता का आया रिएक्शन

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 16 Apr 2024 07:14 PM (IST)

    प्रवक्ता ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर बिल्कुल भी भरोसा करने की जरूरत नहीं है। हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं वीडियो में आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका सच्चाई से दूर तक लेनादेना नहीं है। कथित 27 सेकंड की क्लिप में जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करके एडिट किया गया है।

    Hero Image
    वायरल वीडियो पर आमिर खान के प्रवक्ता ने जवाब दिया है।

    एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां जमकर तैयारी कर रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करते दिख रहे हैं। लेकिन असल में इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है। इस पूरे मसले पर आमिर खान के प्रवक्ता ने जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो पर आई आमिर की प्रतिक्रिया

    मंगलवार को आमिर खान के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया और बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। इस दौरान प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अभिनेता ने इस संबंध में मुंबई पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है। आगे कहा गया कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी भी पॉलिटिकल पार्टी का समर्थन नहीं किया है।

    क्या डीपफेक से बना है वीडियो?

    प्रवक्ता ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर बिल्कुल भी भरोसा करने की जरूरत नहीं है। हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं वीडियो में आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। जबकि इसका सच्चाई से दूर दूर तक लेनादेना नहीं है। कथित 27 सेकंड की क्लिप में जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके एडिट किया गया है।

    कई सेलिब्रिटी हुए हैं डीपफेक का शिकार

    ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी डीपफेक का शिकार हुआ है। पहले भी कई सेलिब्रिटी इसमें फंस चुके हैं। कुछ महीनों पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, हाल ही की बात है जब नोरा फतेही की एक एडिटेड क्लिप जमकर वायरल हुई थी। सोनू सूद, सचिन तेंदुलकर जैसे सितारे भी डीपफेक का शिकार बन चुके हैं।

    क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी

    डीपफेक शब्द 'Deep Learning' और 'Fake' के मेल से बना है। डीप फेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी वीडियो के फेस के साथ फेस स्वैप कर दिया जाता है। ये देखने में बिलकुल असली वीडियो या इमेज की तरह दिखती है।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: किस पोलिंग बूथ पर डालेंगे आप वोट, फ्री में ऐसे चेक कर सकते हैं पूरी जानकारी