मुश्किल में Ola और Uber! ज्यादा किराया वसूलने पर सरकार सख्त, भेजा नोटिस
Ola and Uber सरकार ने Ola और Uber को नोटिस भेजा है। यह नोटिस एंड्रॉइड और iOS पर दिखाई जा रही अलग-अलग कीमतों के संबध में भेजा गया है। प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर सरकार ने जवाब मांगा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने Ola और Uber को नोटिस भेजा है। यह नोटिस एंड्रॉइड और iOS पर दिखाई जा रही अलग-अलग कीमतों के संबध में भेजा गया है। प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर सरकार ने इनसे जवाब मांगा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने किया पोस्ट
उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि, मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।

क्या है पूरा मामला?
As a follow-up to the earlier observation of apparent #DifferentialPricing based on the different models of mobiles (#iPhones/ #Android) being used, Department of Consumer Affairs through the CCPA, has issued notices to major cab aggregators #Ola and #Uber, seeking their…
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 23, 2025
इस मुद्दे ने तब तूल पकड़ा जब एक सोशल मीडिया पोस्ट में iOS और Android डिवाइस पर बुक की गई एक ही राइड के लिए Uber के किराए में काफी अंतर के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए। बाद में Ola के किराए में भी इसी तरह का फर्क देखा गया। पिछले साल एक यूजर्स ने Flipkart पर इसी तरह के कुछ स्क्रीनशॉर्ट शेयर किए थे, जहां प्लेटफॉर्म के iOS ऐप पर मोकोबारा केबिन सूटकेस की कीमत कथित तौर पर Android ऐप की तुलना में अधिक थी।
उबर इस बात से पहले ही इंकार कर चुकी है। उसका कहना है कि सर्विस की कीमतें कम या ज्यादा होने का मोबाइल प्लेटफॉर्म (एंड्रॉइड या iOS) से कोई मतलब नहीं है। बल्कि, किराये में अंतर पिक-अप पॉइंट, अनुमानित आगमन समय (ईटीए) और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट के कारण हो सकता है। वहीं, ओला की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
iPhone पर महंगी कीमत
यह भी पढ़ें- Galaxy Unpacked: होने जा रही है सैमसंग के Edge सीरीज की वापसी, कंपनी ने दिखाया नया फोन, होगा काफी पतला
बता दें, कुछ दिन पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉर्ट भी सोशल मीडिया पर आए थे। जिनमें दावा किया गया है कि एंड्रॉइड और iOS पर प्रोडक्ट की कीमतें अलग-अलग हैं। एंड्रॉइड की तुलना में आईफोन पर कीमतें महंगी होती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।