Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel यूजर्स की बढ़ी मुश्किल! कंपनी ने महंगे कर दिए ये रिचार्ज प्लान, अब कितनी है कीमत?

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 03:20 PM (IST)

    एयरटेल ने दो प्लान की कीमत बढ़ा दी है। एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 548 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इस पर 39 रुपये बढ़ाए हैं। वहीं एयरटेल का 1999 रुपये वाला प्लान अब 2249 रुपये में एक्टिव करावाया जा सकेगा। बेनिफिट्स की बात करें तो इनमें कमोवेश वही फायदे मिल रहे हैं।

    Hero Image
    एयरटेल ने दो प्लान की कीमत बढ़ा दी है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel ने हाल ही में वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लाए गए हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ ही एयरटेल ने अपने यूजर्स को करारा झटका भी दिया है। दरअसल, कंपनी ने चुपके से दो प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ग्राहकों को इन्हें एक्टिव करवाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। इनमें पहला 509 रुपये वाला प्लान है, जो महंगा हुआ है। दूसरा 1999 रुपये वाला प्लान है, जिसके लिए अब ज्यादा पैसे देने होंगे।

    महंगे हुए रिचार्ज प्लान

    एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत अब 548 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने इस पर 39 रुपये बढ़ाए हैं। वहीं, एयरटेल का 1999 रुपये वाला प्लान अब 2249 रुपये में एक्टिव करावाया जा सकेगा। बेनिफिट्स की बात करें तो इनमें कमोवेश वही फायदे मिल रहे हैं, जो पहले थे। हालांकि अब इनमें डेटा ज्यादा मिलेगा।

    548 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट

    इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 7GB डेटा रोलआउट किया जाता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में 900 SMS और 3 महीने के लिए अपोलो सर्कल का एक्सेस मिल रहा है। साथ में एयरटेल फ्री हेलो ट्यून भी इसमें मिलता है।

    यह भी पढ़ें- महंगे प्लान से राहत: Jio भी लेकर आया वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान, क्या मिल रहे हैं बेनिफिट?

    2249 रुपये वाले प्लान में क्या खास?

    2249 रुपये वाला प्लान, जो पहले 1999 रुपये में आता था। इसमें 30GB डेटा, 3600 SMS और अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग जैसे बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बाकी बेनिफिट वही हैं, जो ऊपर वाले प्लान में मिल रहे हैं।

    डेटा वाला ईयरली प्लान

    ये दोनों ही प्रीपेड प्लान्स एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल वेबसाइट पर मौजूद हैं। एयरटेल अब डेटा बेनिफिट्स के साथ 3,599 रुपये में ईयरली प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS मिलेंगे। साथ में कई बेनिफिट्स भी होंगे।

    यह भी पढ़ें- महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल ने उतारे दो नए प्लान, केवल कॉलिंग और SMS का मिलेगा फायदा