Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल ने उतारे दो नए प्लान, केवल कॉलिंग और SMS का मिलेगा फायदा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:22 PM (IST)

    TRAI ने कुछ समय पहले टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ये आदेश दिया था कि वे ऐसे प्लान्स ऑफर करें जिनमें केवल वॉयस और SMS बेनिफिट्स ही हों। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग या बुजुर्गों को ऐसे प्लान न खरीदने पड़ें जिनमें डेटा भी मिलता हो। अब इसी का पालन करते हुए एयरटेल ने नए प्लान्स को उतारा है।

    Hero Image
    एयरटेल ने पेश किए वॉयस और SMS बेनिफिट्स के साथ नए प्लान।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेशानुसार वॉयस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। आपको बता दें कि एयरटेल ने कोई ये प्लान्स नए नहीं हैं। लेकिन TRAI की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने मौजूदा प्लान्स को ही मॉडिफाई कर दिया है। आइए जानते हैं नए प्लान्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

    एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 900 एसएमएस मेसेजेस शामिल हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। एडिशनल एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं। एयरटेल के मुताबिक, इस वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की इफेक्टिव प्राइस लगभग 167 रुपये प्रति महीना है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी मिलता था।

    एयरटेल का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

    लॉन्ग-टर्म या ईयरली प्लान चाहने वाले एयरटेल यूजर्स के लिए, 1,999 रुपये वाला ईयरली प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS मेसेजेस ऑफर करता है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। एडिशनल एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं। पहले, ये प्लान 24GB डेटा के साथ भी आता था। कंपनी ने बताया कि SMS की लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS का चार्ज लिया जाएगा।

    ये दोनों ही प्रीपेड प्लान्स एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल वेबसाइट पर मौजूद हैं। उम्मीद है कि दूसरे ऑपरेटर्स भी जल्द ही ऐसे ही प्लान्स पेश करेंगे। आपको बता दें कि TRAI ने सभी ऑपरेटर्स के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे बिना डेटा वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश करें, जिनमें वॉयस और SMS बेनिफिट्स हों। ये उन लोगों के खासतौर पर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगा।

    डेटा वाला ईयरली प्लान

    एयरटेल अब डेटा बेनिफिट्स के साथ 3,599 रुपये में ईयरली प्लान ऑफर कर रहा है। इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS मिलेंगे। साथ में कई बेनिफिट्स भी होंगे।

    यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Infinix Smart 9 HD, 10 हजार से कम होगी कीमत!