Bitcoin के शौकीनों को तोहफा, iPhone 16 Pro सीरीज का खास एडिशन लॉन्च; कीमत उड़ा देगी होश
Caviar ने iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को Bitcoin थीम पर कस्टमाइज किया है। कंपनी ने इस डिजाइन के मात्र 47 यूनिट तैयार किए हैं। बिटकॉइन और ब्लॉकचेन पैटर्न पर आधारित ये आईफोन लग्जरी हैं। इनकी कीमत 11130 डॉलर (करीब 9.64 लाख रुपये) से स्टार्ट होती है। कंपनी का कहना है कि इन्हें Double Electroplated Technology के साथ बनाया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी स्मार्टफोन के शौकीन यूजर्स के लिए Caviar ने Bitcoin-थीम आईफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने लेटेस्ट iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का खास एडिशन लॉन्च किया है। Caviar को प्रीमियम कस्टम डिवाइसेज के लिए जाना जाता है। कंपनी हर साल सीमित संख्या में iPhone के महंगे मॉडल लॉन्च करता है। Caviar ने इस बार Bitcoin से प्रेरित iPhone 16 Pro सीरीज को 24K गोल्ड कोटिंग के साथ मार्केट में उतारा है। यहां हम आपको इन कस्टमाइज आईफोन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Caviar iPhone 16 Pro सीरीज: डिजाइन और फीचर्स
Caviar ने पिछले साल दिसंबर में Crown थीम आधारित iPhone 16 Pro मॉडल पेश किया था। अब कंपनी ने Bitcoin-थीम पर आधारित iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लेकर आया है। यह डिजाइन Bitcoin की डिजिटल करेंसी की पॉपुलैरिटी के चलते लाया गया है। कंपनी का कहना है कि इस डिजाइन को उसने Double Electroplated Technology के साथ बनाया है। यह न सिर्फ इन आईफोन को दमदार लुक ऑफर करता है बल्कि आईफोन पर लगी 24K गोल्ड कोटिंग को और ज्यादा प्रीमियम और मजबूत बनाती है।

Caviar का कहना है कि Bitcoin Edition iPhone 16 Pro दुनिया की टॉप क्रिप्टोकरेंसी को समर्पित लग्जरी ब्रांड है। इसके डिजाइन को 3D Bitcoin लोगो और ब्लॉकचेन-प्रेरित पैटर्न के साथ तैयार किया गया है, जो डिजिटल फाइनेंस की अनंत संभावनाओं को दर्शाता है।
Caviar iPhone 16 Pro सीरीज की खूबियां
Caviar ने Bitcoin-थीम वाले iPhone 16 Pro सीरीज के मात्र 47 यूनिट्स तैयार किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संख्या अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी हुई है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह संख्या इस मॉडल की दुर्लभता और प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों से इसके कनेक्शन को दर्शाती है।
Caviar iPhone 16 Pro सीरीज की कीमत
iPhone 16 Pro Bitcoin Edition की कीमत 11,130 डॉलर (लगभग 9,64,191 रुपये) है। वहीं, iPhone 16 Pro Max Bitcoin Edition को 11,910 डॉलर (लगभग 10,31,763 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Apple के ऑरिजनल iPhone 16 Pro का 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। दूसरी ओर, iPhone 16 Pro Max का 256GB मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये है। इसका मतलब है कि Caviar के कस्टमाइज्ड iPhone की कीमत ऑरिजनल iPhone से कई गुना अधिक है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।