Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार से कम में खरीदें 128GB स्टोरेज और 5000 mAh बैटरी वाला 5G फोन, ऑफर्स में घटे दाम

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 04:53 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट से POCO M6 5G स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट एक्सचेंज और दूसरे ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्टेड है। फोन में 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।

    Hero Image
    POCO M6 5G अच्छी खूबियों के साथ आता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर एनुअल सेल चल रही है। जिसमें स्मार्टफोन से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आपका बजट 10 हजार या उससे भी कम है और 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सेल में खास मौका है। यहां 5000 mAh बैटरी वाले फोन की कीमत 10000 हजार से भी कम है। फोन पर दूसरे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9,249 रुपये फोन की कीमत

    जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह POCO M6 5G है, जो किफायती कीमत में अच्छी खूबियों के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इसके 4GB+128GB वेरिएंट को 9,249 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट-ईएमआई की सुविधा भी मौजूद है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस डील में एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर सारे ऑफर्स को मिला लिया जाए तो प्रभावी कीमत बहुत कम हो जाती है।

    डिस्प्ले और प्रोसेसर

    फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है।

    बैटरी और कैमरा

    इसमें 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है। फोन को ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि अपग्रेडेबल है। 

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, बचत का अच्छा मौका

    comedy show banner