न तोड़फोड़, न फिटिंग की टेंशन! घर लाइए पोर्टेबल AC कम दाम में
बारिश के बाद गर्मी बढ़ने लगी है और AC ही राहत दिला सकता है। अगर आपके घर में AC फिटिंग के लिए पोर्ट नहीं है तो चिंता न करें! मार्केट में पोर्टेबल AC उपलब्ध हैं जिन्हें बिना तोड़फोड़ के इंस्टॉल किया जा सकता है। ये AC किराए के घरों के लिए बेस्ट हैं। ये कूलर जैसे दिखते हैं पर ठंडी हवा स्प्लिट AC को भी टक्कर देती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिन बरसात के बाद एक बार फिर गर्मी धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही है और ऐसा लग रहा है कि अब AC ही इस गर्मी से राहत दिला सकता है। वहीं, अगर AC की फिटिंग के लिए घर में पहले से पोर्ट नहीं है तो इसकी फिटिंग के लिए आपको थोड़ी तोड़फोड़ भी करनी पड़ सकती है लेकिन क्या हो अगर हम आपको कहें कि आप बिना तोड़फोड़ भी AC का मजा ले सकते हैं।
जी हां, आजकल मार्केट में कई ऐसे AC आ गए हैं जो साइज में काफी ज्यादा छोटे हैं और आप इन्हें घर के किसी भी कोने में लेकर जा सकते हैं। बिना किसी तोड़फोड़ के आप इस तरह के AC इनस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो उस कंडीशन में तो यह AC और भी बेस्ट ऑप्शन बन जाता है जिसके लिए आपको परमानेंट फिटिंग नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल हम पोर्टेबल AC की बात कर रहे हैं जो आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं।
हालांकि ये पोर्टेबल AC दिखने में कूलर जैसे लग सकते हैं, लेकिन इसकी ठंडी हवा किसी भी स्प्लिट या विंडो AC को टक्कर दे सकती है। साथ ही इसमें नीचे की तरफ लगे पहिए इन्हें घर के किसी भी कोने में ले जाने की सहूलियत देते हैं। यानी आप जिस रूम में चाहें उधर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। चलिए पहले इन पोर्टेबल AC के फायदे जानते हैं उसके बाद हम आपको 2 बेस्ट ऑप्शन भी बताएंगे...
पोर्टेबल AC के फायदे
- पोर्टेबल AC जैसे नाम से ही साफ हो जाता है कि इन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से मूव कर सकते हैं।
- पोर्टेबल AC के इंस्टॉलेशन में कोई झंझट नहीं है, आप बिना किसी तकनीकी एक्सपर्ट के घर में खुद इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
- खास बात यह है कि कुछ पोर्टेबल AC तो लो बजट में भी आते हैं जो सेंट्रल AC या स्प्लिट AC से काफी सस्ते हो सकते हैं।
- इतना ही नहीं ये AC एनर्जी एफिशिएंसी में भी बेहतर हैं यानी आप इन पोर्टेबल AC के साथ कम बिजली खपत पर ज्यादा कूलिंग ले सकते हैं।
- इतना ही नहीं पोर्टेबल AC लो मेंटेनेंस पर बेहतर कूलिंग देते हैं और इनकी साफ-सफाई और सर्विसिंग बेहद आसान है।
ये हैं 2025 के टॉप 2 पोर्टेबल AC
- Croma 1.5 Ton Portable AC
यह AC क्रोमा पर खरीदने के लिए उपलब्ध है जिसमें आपको दमदार कूलिंग के साथ ऑटो क्लीन और सेल्फ डायग्नोस फीचर मिलता है। AC में कॉपर कंडेंसर, ऑटो एयर स्विंग, टाइमर और स्लीप मोड मिलता है। इसकी कीमत अभी 43,190 रुपये है।
- Blue Star 1 टन पोर्टेबल AC
दूसरा पोर्टेबल AC ब्लू स्टार कंपनी का है जो छोटे कमरों के लिए बेहतरीन है। AC में आपको एक डिस्प्ले पैनल, डिह्यूमिडिफायर, ऑटो एयर स्विंग मिलता है। साथ ही यह पोर्टेबल AC रिमोट कंट्रोल, स्लीप मोड और डस्ट फिल्टर के साथ आता है। इसकी कीमत कई ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 30 से 40 हजार रुपये के बीच है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।