Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC-कूलर छोड़िए! ये डिवाइस दिलाएगा उमस से छुटकारा! एयर कंडीशनर से 5 गुना सस्ता

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:02 PM (IST)

    कुछ दिन पहले दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में हुई बारिश के बाद से उमस बढ़ गई है जिससे AC और कूलर भी बेअसर साबित हो रहे हैं। ऐसे में डीह्यूमिडिफायर नामक डिवाइस हवा से अतिरिक्त नमी को सोखकर राहत दिला सकता है। यह उपकरण हवा को शुद्ध और हल्का बनाता है जिससे पसीना कम आता है और गर्मी कम लगती है।

    Hero Image
    AC-कूलर नहीं, ये डिवाइस दिलाएगा उमस से छुटकारा!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई। इस बरसात के बाद से ही उमस थोड़ी बढ़ गई है, जिसकी वजह से AC और कूलर भी राहत देने में नाकाम साबित होते दिख रहे हैं। चिपचिपी गर्मी से पसीना और काफी खराब फील होता है। ऐसे में एक खास डिवाइस डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है। जी हां, बारिश में AC-कूलर नहीं बल्कि ये डिवाइस उमस से छुटकारा दिला सकता है। चलिए इस डिवाइस बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स्ट्रा मॉइस्चर कर लेता है अब्सॉर्ब

    दरअसल, डीह्यूमिडिफायर एक ऐसा उपकरण है जो हवा में मौजूद एक्स्ट्रा मॉइस्चर को अब्सॉर्ब कर लेता है और उसे एक टैंक में पानी के रूप में इकठा करता है। इससे रूम की हवा सूखी, हल्की और कंफर्टेबल लगने लगती है। जब हवा में मॉइस्चर कम होता है, तो न सिर्फ पसीना कम आता है, बल्कि ज्यादा गर्मी भी महसूस नहीं होती।

    AC, कूलर से क्यों बेहतर है डीह्यूमिडिफायर?

    कूलर और एयर कंडीशनर कमरे को ठंडा करने के लिए एक अच्छा उपकरण है, लेकिन यह उमस भरे मौसम में बहुत कम राहत देते हैं। ऐसे मौसम में कूलर तो बिल्कुल भी ठीक से काम नहीं करता है, खासकर जब मौसम नम हो, जबकि एयर कंडीशनर इस नमी को थोड़ा सोख लेता है। लेकिन अगर आप डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते हैं तो यह नमी को काफी हद तक कम कर देता है, जिससे हवा बहुत शुद्ध, हल्की और सांस लेने में आरामदायक हो जाती है।

    डीह्यूमिडिफायर के क्या हैं फायदे?

    डीह्यूमिडिफायर के कई फायदे हैं, यह आपके घर को उमस से मुक्त कर देता है और एक शांत, बेहतर एटमॉस्फेयर देता है। इतना ही नहीं यह उपकरण नमी की वजह से पनपने वाले फफूंद को कंट्रोल कर यह एलर्जी और सांस की समस्याओं से राहत भी दिलाता है।

    इसके अलावा यह उपकरण फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों को नमी से होने वाले नुकसान से भी सुरक्षित रखने में मदद करता है। नमी की वजह से घर में जो सीलन और बदबू होती है, उसे भी यह डिवाइस काफी हद तक कम कर देता है।

    AC से बेहद सस्ता

    बता दें कि डीह्यूमिडिफायर की कीमत मार्केट में 6,000 रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि एक AC तकरीबन 30 हजार रुपये की कीमत में आता है। यानी ये डिवाइस एयर कंडीशनर से 5 गुना सस्ता है।

    यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के लिए किस नंबर पर चलाना चाहिए AC, ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!

    comedy show banner
    comedy show banner