Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 400 रुपये में आपका हो जाएगा 10000 वाला ये फोन, 5000mAh की बैटरी के साथ हैं कई शानदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 06 May 2023 05:54 PM (IST)

    अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये तक है तो moto E7 Power आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आइये जानते है कि आप इस फोन को अमेजन पर खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    Moto E7 power getting huge discount on amazon, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन आपको मौका दे रहा है। अमेजन पर मोटोरोला का Moto E7 power भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस फोन को अमेजन पर 10999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको मीडियाटेक हेलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। आइये इसके कीमत और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

    Moto E7 power की कीमत

    Moto E7 power को अमेजन पर 10,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है, जिसपर प्लेटफॉर्म 3109 रुपये यानी लगभग 28% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म इसपर एक्सचेंज ऑफर्स का भी विकल्प मिलता है। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर फोन की कंडिशन पर निर्भर करता है।

    प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स को EMI का भी विकल्प देता है, जिसमें आप 377 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इस फोन को घर ला सकते हैं। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    Moto E7 power के स्पेसिफिकेशंस

    मोटोरोला के इस फोन में 720×1,600 रिजॉल्यूशन वाला 6.5 एचडी + एलसीडी डिस्प्ले है। यह 2GB + 32GB और 4GB + 64GB स्टोरेज के कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन मीडियाटेक हेलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला के फोन में टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। यह किसी भी तरह की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

    Moto E7 power का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो इसके रियर कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी कैमरा, LED फ्लैश और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। आगे की तरफ, इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है । इसका अलावा फोन एंड्रॉइड 10 चलाता है। यह एक समर्पित Google सहायक बटन और पीछे एक फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसमें IP52 रेटिंग मिलती है।