Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने फोन को कहिए बाय-बाय! अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 5 नए सस्ते स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

    अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अगले हफ्ते बजट और मिड रेंज सेगमेंट में कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इन स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा पावरफुल बैटरी और शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। खास बात यह है कि 15 अप्रैल को तो एक दो नहीं बल्कि तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगो। चलिए इनके बारे में जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले 5 नए स्मार्टफोन्स की लिस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, अगले हफ्ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका होने वाला है। जी हां, कुछ बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस लिस्ट में सैमसंग, मोटोरोला, रेडमी समेत कई दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि इन डिवाइस की कीमत भी बजट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट में होने वाली है। ऐसे में ये फोन आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से डिवाइस अगले हफ्ते लॉन्च हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Stylus

    मोटोरोला का यह फोन अगले हफ्ते 15 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। डिवाइस के कुछ संभावित स्पेक्स पहले ही सामने आ गए हैं। फोन ड्राइंग और प्रोडक्टिविटी के लिए स्टाइलस ऑफर करता है। डिवाइस में 6.67-इंच डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और मोटो AI फीचर्स मिल सकते हैं। लीक्स के अनुसार, इस फोन की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

    Redmi A5

    Redmi भी अगले हफ्ते अपना एक बजट फोन लॉन्च करने जा रहा है जो 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह एक वैल्यू फॉर फॉर-मनी स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन में आपको 120Hz डिस्प्ले और ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही 5,200mAh की बैटरी मिल सकती है। यही नहीं फोन की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। डिवाइस फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

    Acer Smartphones

    अगले हफ्ते एसर भी अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जो 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। हालांकि फोन के नाम और स्पेक्स का अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि डिवाइस बजट या मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसमें 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।

    Samsung Galaxy M56 5G

    सैमसंग भी अगले हफ्ते धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है। कंपनी 17 अप्रैल को Samsung Galaxy M56 5G लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको नया रियर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन, sAMOLED+ स्क्रीन, 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड मेन सेंसर और AI इमेजिंग टूल्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यही नहीं फोन Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन की कीमत 25,000 से 30,000 के आसपास होने की उम्मीद है।

    Infinix Note 50s 5G+

    इंफीनिक्स भी अगले हफ्ते 18 अप्रैल को अपना नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। फोन में सबसे खास इसका कैमरा हो सकता है क्योंकि कंपनी ने डिवाइस के लॉन्च से पहले कैमरा के कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया है। जैसे फोन में 64MP Sony IMX682 सेंसर हो सकता है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में 12 फोटोग्राफी मोड्स और ड्यूल वीडियो मोड भी मिल सकता है। यही नहीं फोन की कीमत भी 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M56 5G भारत में 17 अप्रैल को होगा लॉन्च, पिछले मॉडल से होगा 30 प्रतिशत तक पतला