Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने ईद के खास मौके पर पेश किया 786 प्लान

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 06:18 PM (IST)

    BSNL ने ईद के मौके पर अपने यूजर्स के लिए 786 और 599 रुपये के दो नए टैरिफ प्लान निकालें हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSNL ने ईद के खास मौके पर पेश किया 786 प्लान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स लॉन्च किये हैं। ईद के खास मौके अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर BSNL ने भी ईद के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए दो स्पेशल कॉम्बो वाउचर को पेश किया है। BSNL ने 786 और 599 रुपये के दो नए टैरिफ प्लान निकालें हैं। आपको बता दें कि इस स्पेशल ऑफर का लाभ BSNL के प्रीपेड यूजर्स ही उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    786 के कॉम्बो वाउचर:

    BSNL के 786 रुपये के कॉम्बो वाउचर में यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 90 दिनों के लिए 3 GB डाटा दिया जाएगा। इसके साथ 599 रुपये के प्लान की बाते करें तो, इसमें 786 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। जिसमें 507 यूजर के मेन अकाउंट में आयेगा और इसके साथ ही 279 रुपये यूजर्स को अलग से मिलेंगे जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की होगी। इसके अलावा यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 10 लोकल SMS की भी सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि BSNL का यह स्पेशल कॉम्बो ऑफर 30 जून के लिए मान्य रहेगा। 30 दिन में बैलेंस और मैसेज का इस्तेमाल नहीं होने पर यह एक्पायर हो जाएंगे।

    दूसरे टॉपउप पर भी मिल रहा एक्स्ट्रा टॉकटाइम:

    इसके साथ ही, कंपनी अपने 60, 110, 210 और 290 के रुपये के टॉपउप वाउचर पर भी अतिरिक्त टॉकटाइम का ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर भी प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आर.के. मित्तल ने एक बयान में बताया कि, मौजूदा मार्किट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन प्लान को पेश किया हैं। यह ऑफर पूरे देश के यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

    बीएसएनएल चौक्का प्लान:

    इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में एक नया असीमित डाटा प्लान पेश किया है। इस प्लान का नाम बीएसएनएल चौक्का है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 444 रुपये में 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। आपको बता दें कि यह प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए एक स्पेशल प्रमोशनल प्लान है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टवॉच से दे पाएंगे दिल्ली मेट्रो का किराया, जल्द शुरू होगी यह सुविधा

    ये हैं अबतक के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन्स, जानिए इनके बारे में

    बजट कम हो या ज्यादा, ये हैं अच्छी परफॉर्मेंस वाले 5 स्मार्टफोन