Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस: मार्च 2019 तक कंपनी का 10000 फोन बेचने का लक्ष्य

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:39 AM (IST)

    BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस की डिमांड कॉरपोरेट, राज्य पुलिस, रेलवे और डिजास्टर मैनेजमेंट सर्विस में भी होने लगी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस: मार्च 2019 तक कंपनी का 10000 फोन बेचने का लक्ष्य

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। BSNL सैटेलाइट फोन सर्विस को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इसकी लॉन्चिंग से अब तक इसके 4,000 कनेक्शन बेचे जा चुके हैं। इसके बाद कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष (2018-19) में 10 हजार सैटेलाइट फोन्स बेचने का लक्ष्य तय किया है। आपको बता दें कि देश में सैटेलाइट फोन के लिए BSNL को लाइसेंस मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कंपनी का कहना?

    BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस फोन की काफी डिमांड है। ऐसे में कंपनी ने इस फोन के 10 हजार सैटेलाइट कनेक्शन बेचने का लक्ष्य तय किया है। इन फोन्स की डिमांड शुरुआत में डिफेंस, सेना, बीएसएफ सहित डिजास्टर मैनेजमेंट सर्विस की तरफ से आई थी। लेकिन अब कॉरपोरेट सेक्टर के लोग भी इसकी डिमांड कर रहे हैं। 

    जानें कैसे काम करता है सैटेलाइट फोन:

    इस सैटेलाइट फोन के जरिए देश के किसी भी कोने से कहीं भी कॉल की जा सकती है। इस फोन को सिग्नल आकाश में मौजूद सैटेलाइट से मिलते हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। देश में किसी हिस्से समेत विमान और समुद्र में भी इसका इस्तेमाल संभव है। 

    BSNL सैटेलाइट फोन मोबाइल से कैसे हैं अलग?

    मोबाइल फोन के सिग्नल के लिए अलग-अलग जगह पर टावर लगाए जाते हैं। लेकिन सैटेलाइट फोन में सिग्नल सीधा आसमान में मौजूद सैटेलाइट से मिलते हैं। ऐसे में इसके सिग्नल गायब नहीं होते हैं। जिस तरह मोबाइल में नेटवर्क की परेशानी बनी रहती है। इसी के चलते इन फोन्स का इस्तेमाल विमान और शिप में भी किया जा सकता है। 

    BSNL सैटेलाइट फोन के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत:

    कंपनी ने बताया कि फिलहाल इस सर्विस के साथ इस्तेमाल होने वाले फोन महंगे हैं। साथ ही इनकी कॉल की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति मिनट की दर से चुकानी पड़ती है। कॉल रेट ज्यादा होने के बाद भी इसकी मांग में इजाफा हो रहा है। कॉरपोरेट, राज्य पुलिस, रेलवे और डिजास्टर मैनेजमेंट सर्विस के लोग इस सर्विस को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F3 Plus पर मिल रहा 13000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

    यहां से ऑनलाइन बुक किया रेलवे टिकट, तो देना होगा ज्यादा किराया

    वॉट्सऐप हुआ ट्विटर पर ट्रोल, नए नियम के बाद यूजर्स ने किए मजेदार ट्विट्स