200 रुपये से कम के इस प्लान में मिलती है 30 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा भी, ये कंपनी करती है ऑफर
BSNL इस वक्त देश में ग्राहकों कई जबरदस्त वैल्यू फॉर मनी प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। इन प्लान्स में डेली डेटा SMS और कॉलिंग के अलावा और कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं। ऐसे में हम यहां आपको 200 रुपये से कम में आने वाले एक ऐसे ही जबरदस्त प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। फिलहाल कंपनी के पास सबसे सस्ते प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें कई जबरदस्त फीचर्स मिले हैं। आपको बता दें कि जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ कीमतों में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में काफी सारे ग्राहक BSNL में शिफ्ट भी हुए थे। बहरहाल हम यहां आपको BSNL के 200 रुपये से कम में मिलने वाले एक प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी समेत कई जबरदस्त बेनिफिट्स ग्राहकों को दिए जाते हैं।
BSNL का 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान
दरअसल हम यहां आपको BSNL के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये प्रीपेड प्लान 199 रुपये की वैलिडिटी के साथ आता है। ग्राहकों को इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इस डेटा लिमिट के बाद प्लान की स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है। यानी एक तरह से इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 100 SMS भी दिया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन के लिए BSNL Tunes का भी फायदा मिलेगा।
फ्री बेनिफिट्स के बाद ग्राहकों को इस तरह चार्ज देने होंगे। वॉयस कॉल्स के लिए लोकल कॉल- 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉल- 1.3 रुपये प्रति मिनट और वीडियो कॉल- लोकल/एसटीडी- 2 रुपये प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा। वहीं, SMS के लिए लोकल- 80 पैसे/SMS, नेशनल- 1.20 रुपये/SMS और इंटरनेशनल- 6 रुपये/SMS चार्ज किया जाएगा। इसी तरह डेटा के लिए ग्राहकों को 25 पैसे/MB चार्ज देना होगा। हालांकि, इस प्लान से रिचार्ज करने से पहले आपको ये देखना होगा कि ये पैक आपके सर्किल में मौजूद है या नहीं। ये छत्तीसगढ़ सर्किल में जरूर उपलब्ध है।
Jio का 198 रुपये का प्लान
तुलनात्मक तौर पर बात करें तो बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio भी 198 रुपये का एक प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। कंपनी अपने इस प्लान में ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस दौरान ग्राहकों को रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी इस प्लान में ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं। इन सबके अलावा JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी प्लान में ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।