Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी होगी छूमंतर! कंपा देने वाली सर्दी में काम आएंगे ये 5 विंटर गैजेट्स, कीमत 2,000 रुपये से कम

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 02:01 PM (IST)

    भारत में खासतौर पर उत्तर के इलाकों में अभी जमकर ठंड पड़ रही है। ऐसे में केवल रजाई और कंबल से काम नहीं चल पाता। आजकल अलग-अलग परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए कई विंटर गैजेट्स बाजार में मिलने लगे हैं। हम यहां ऐसे ही 5 कूल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इन्हें 2000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    ये हैं सस्ते में खरीदने के लिए 5 कूल विंटर गैजेट्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग रजाई और कंबल का सराहा भी ले रहे हैं। लेकिन, कमाल की बात ये है कि अब टेक्नोलॉजी के जमाने में कई ऐसे विंटर गैजेट्स आते हैं। जो आपको राहत देने का काम करते हैं। ऐसे में हम यहां आपको ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 2,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krien Care Electric Foot Warmer

    अमेजन से अभी इस प्रोडक्ट को ग्राहक 1,860 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक इलेक्ट्रिक फुट वॉर्मर है। इसे केवल प्लग कर यूज किया जा सकता है। इसके अंदर पैर रखकर गर्माहट पाई जा सकती है। इस प्रोडक्ट में टेम्परेचर एडजस्ट करने के लिए रिमोट भी दिया गया है। इसमें लंबा कॉर्ड भी मिलता है।

    GoHome Double Bed Heating Electric Blanket

    ये एक इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट है जिसे ग्राहक अमेजन से अभी 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 5 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलेगी। इस ब्लैंकेट में दो कंट्रोलर भी दिए गए हैं। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये शॉक प्रूफ है और फायर रेजिस्टेंट भी है।

    HIVER Waterproof Teslon Gloves

    इन ग्लव्स को अमेजन से अभी 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही अमेजन पर 100 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। मेल और फीमेल दोनों ही इसे पहन सकते हैं। अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये माइनस डिग्री में भी काम आएंगे। सबसे खास बात ये है कि ये टचस्क्रीन ग्लव्स हैं। यानी इन्हें पहनकर भी फोन को चलाया जा सकता है।

    SandPuppy Kneestrap - Multipurpose Heating Pad

    ठंड के दिनों में घुटने, कोहनी और टखने में दर्द होना आम हो जाता है। ऐसे में तुरंत राहत पाने के लिए हीटिंग पैड काफी काम आ सकता है। ऐसे में ग्राहक अमेजन से इस प्रोडक्ट को 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक स्ट्रैपेबल हीटिंग पैड है। इसे टेम्परेचर को एडजस्ट भी किया जा सकता है।

    USB Heated Shoe Insoles Electric Foot Warming Pad

    इस प्रोडक्ट को अमेजन से ग्राहक 689 रुपये में खरीद सकते हैं। ये भी वॉर्मिंग पैड हैं, जिन्हें जूते के अंदर पहना जा सकता है। ये बर्फ जैसी स्थितियों में आपके पैरों को गर्म रखने के काम आएगा। इसे USB से चार्ज किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Smartphone की बैटरी जल्दी हो रही डाउन? जानिए बैकअप बढ़ाने के पांच कारगर टिप्स