Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone की बैटरी जल्दी हो रही डाउन? जानिए बैकअप बढ़ाने के पांच कारगर टिप्स

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 01:30 PM (IST)

    Smartphone Battery Saving Tips किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे जरूरी बैटरी बैकअप होता है। लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिनकी वजह से बैटरी बैकअप प्रभावित होता है। हम कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो बैकअप को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। स्क्रीन ब्राइटनेस ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा और तेजी से बैटरी खपत करती है।

    Hero Image
    स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ाने के टिप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें फोन के बिना कर पाना मुश्किल है। फोन हमेशा साथ निभाता रहे इसके लिए जरूरी होता है लंबा बैटरी बैकअप। जो अक्सर लोगों की सबसे बड़ी परेशानी होती है। आजकल के स्मार्टफोन में कई एडवांस्ड फीचर्स होते हैं, जिसकी वजह से बैटरी बैकअप की समस्या बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बल्कि, आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना है, जो आपके स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद करेंगे।

    स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें

    स्क्रीन ब्राइटनेस ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा और तेजी से बैटरी खपत करती है। जल्द बैटरी खत्म होने की समस्या अक्सर उन्हीं को तंग करती है, जो दिन-रात फुल ब्राइटनेस पर डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें। ऐसा करने से मोबाइल का बैटरी बैकअप काफी हद तक सुधर सकता है। आप स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक मोड में भी रख सकते हैं, जिससे यह अपने आप कम या ज्यादा हो जाएगी।

    ब्लूटूथ और वाई-फाई को बंद करें

    जब जरूरत न हो तो ब्लूटूथ और वाई-फाई को ऑन रखने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आप बैटरी बैकअप को अच्छा बनाए रखने के लिए इन्हें बंद रखें।

    बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें

    स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं, जो बिना यूज किए भी बैटरी का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। इसलिए इन्हें बंद कर देने में ही भलाई है। खासकर जो ऐप बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं, उनकी वजह से बहुत जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है।

    पॉवर सेविंग मोड यूज

    पॉवर सेविंग मोड एक ऐसा जरिया है, जो बैटरी बैकअप को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। यह फीचर उन चीजों को ऑटोमैटिक बंद कर देता है, जिनकी हर समय जरूरत नहीं होती है। इस मोड को ऑन करने से बैटरी बैकअप बढ़ने लगता है।

    बैटरी को सही तरीके से चार्ज करें

    बैटरी को सही तरीके से चार्ज करने से स्मार्टफोन का बैकअप बढ़ सकता है। इसलिए, बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज करने की कोशिश करें और इसे बार-बार चार्ज करने से बचना चाहिए। साथ ही चार्जिंग के वक्त फोन चलाने से बचना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- Realme 14 Pro 5G Series को जनवरी में किया जाएगा भारत में लॉन्च, इन फीचर्स के साथ आएंगे फोन्स