Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरदस्त है BSNL का 1,198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलती है सालभर की वैलिडिटी; डेटा-SMS भी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:49 AM (IST)

    BSNL अपने ग्राहकों को फिलहाल सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले साल टैरिफ हाइक भी नहीं किया था। जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी तो वहीं BSNL ने सस्ते प्लान ऑफर करना जारी रखा था। फिलहाल हम यहां कंपनी के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    BSNL एक खास 1198 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। ये प्लान सालभर की वैलिडिटी वाले सबसे आकर्षक ऑप्शन्स में से एक है। क्योंकि BSNL का ये 1198 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। आप सोच सकते हैं कि BSNL इतनी किफायती कीमत में सालभर का प्लान क्यों दे रहा है। दरअसल, ये प्लान उन लोगों के लिए टारगेट किया गया है, जो किफायती कीमत पर सर्विस वैलिडिटी चाहते हैं और प्लान के साथ मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की ज्यादा परवाह नहीं करते। आइए, BSNL के 1198 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

    BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान 300 मिनट वॉयस कॉलिंग, 3GB डेटा और प्रतिमाह 30 SMS के साथ आता है। ये बेनिफिट्स हर महीने 12 महीनों तक रिन्यू होते हैं। इससे यूजर को प्लान की कॉस्ट बहुत कम रखने और पूरे साल की वैलिडिटी मिलने का फायदा होता है।

    BSNL फिलहाल देशभर में अपने यूजर्स के लिए 4G रोलआउट कर रहा है। कंपनी 1 लाख 4G साइट्स के रोलआउट के बाद 5G पर शिफ्ट करने की योजना बना रही है। अब तक, BSNL ने पुष्टि की है कि उसने लगभग 75,000 साइट्स (ऑन एयर) रोल आउट की हैं और 80,000 से ज्यादा साइट्स डिप्लॉय की हैं। जून 2025 के अंत तक, BSNL अपने 1 लाख 4G साइट्स के टारगेट को पूरा कर लेगा।

    अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। BSNL मौजूदा वक्त में सबसे किफायती टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है और यह एकमात्र टेलीकॉम कंपनी थी, जिसने जुलाई 2024 में टैरिफ नहीं बढ़ाए थे। BSNL ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में नेट प्रॉफिट भी दर्ज किया। हालांकि, आने वाली तिमाहियों में ये प्रॉफिटेबल ट्रेंड जारी रहेगा या नहीं, ये देखना बाकी है। फिलहाल, टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कुछ महीनों तक कस्टमर्स जोड़ने के बावजूद, BSNL अब प्राइवेट टेल्कोस को कस्टमर्स खो रहा है।

    यह भी पढ़ें: BSNL ने कर दी 5 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! Jio, Airtel और Vi में भी नहीं मिलेगा आपको ऐसा जबरदस्त प्लान