BSNL ने कर दी 5 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! Jio, Airtel और Vi में भी नहीं मिलेगा आपको ऐसा जबरदस्त प्लान
BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बहुत ही कमाल का प्लान लेकर आया है जिसमें आपको 5 महीने की वैलिडिटी मिलती है। जबकि इस प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। यह प्लान रोजाना 2GB डेटा भी ऑफर कर रहा है जिसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिल रही है। यही नहीं सिम एक्टिव रखने के लिए भी ये एक बेस्ट प्लान है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब से जियो, एयरटेल और Vi ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं, तभी से बीएसएनएल इसका पूरा फायदा उठा रहा है और एक के बाद एक जबरदस्त प्लान ऑफर कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा प्लान भी पेश किया जिसके साथ आपको 5 महीने रिचार्ज करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जी हां, कंपनी एक जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसकी कीमत 400 रुपये से कम है लेकिन इसमें आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिल रही है, जो इस प्लान को और भी ज्यादा खास बना देता है। चलिए इस जबरदस्त प्लान पर एक नजर डालते हैं और इसके बेनिफिट्स भी विस्तार से जानते हैं।
कितनी है इस प्लान की कीमत
वैसे तो बीएसएनएल कई सारे प्लान्स ऑफर करता है जिसमें आपको 70 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपने पोर्टफॉलियो में एक नया प्लान ऐड किया है जिसमें आपको 150 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। दरअसल, इस प्लान की कीमत 397 रुपये है। आपको बता दें कि इस कीमत पर कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी 150 दिन चलने वाला प्लान ऑफर नहीं करती। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ऐसे प्लान्स ला रही है।

इस जबरदस्त प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स
बीएसएनएल के इस 397 रुपये वाले प्लान में आपको स्टार्टिंग में 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यही नहीं प्लान में शुरूआती 30 दिन के लिए रोजाना 2GB डेटा भी दिया जाता है। यानी एक महीने तक प्लान में कुल 60GB डेटा मिल रहा है। वहीं, 30 दिन के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान में डेटा और कॉलिंग फैसिलिटी को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी इसके अलावा प्लान में 100 फ्री SMS की सुविधा दे रही है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम बेस्ट है जिन्हें कम से कम पैसे खर्च करते हुए अपने सिम को ज्यादा से ज्यादा दिन तक एक्टिव रखना है।
जियो का खास 200 दिन वाला प्लान
हालांकि दूसरी तरफ जियो 150 दिन नहीं बल्कि 200 दिन वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान भी ऑफर कर रहा है लेकिन इसकी कीमत बीएसएनएल के मुकाबले काफी ज्यादा है। जियो के इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है जिसमें आपको रोजाना 2.5GB डेटा मिल रहा है। साथ ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी दे रहा है लेकिन इसमें बीएसएनएल की तरह कोई शुरूआती 30 दिन वाली लिमिट नहीं है। इस प्लान में आपको सभी बेनिफिट्स प्लान खत्म होने तक मिलते रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।