Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio पर भारी BSNL, 2 रुपये में दे रहा है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 07:20 PM (IST)

    इस प्लान को वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम वाले प्लान्स के टक्कर में उतारा गया है

    Jio पर भारी BSNL, 2 रुपये में दे रहा है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस प्लान को वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम वाले प्लान्स के टक्कर में रिवाइज किया गया है। जहां, रिलायंस जियो अपने 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में डेली यूज के लिए 2GB डाटा का लाभ देता है, वहीं बीएसएनएल अपने यूजर्स को 3.2GB डाटा का लाभ डेली यूज के लिए दे रहा है। आइए, जानते हैं इस प्लान के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 186 प्रीपेड प्लान

    BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा का लाभ प्रतिदिन मिलता था। कंपनी ने अपने इस प्लान को रिवाइज किया है। इस प्लान में यूजर्स को अब प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। यानी कि यूजर्स को अब 30GB की जगह 89.2GB डाटा का लाभ 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस तरह से 1GB डाटा की कीमत 2.08 रुपये हो जाती है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग के साथ) का भी लाभ मिलता है।

    Jio 198 प्रीपेड प्लान

    रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ मिलता है। जियो के इस प्लान की कीमत 198 रुपये है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है। जियो के अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही, प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। रिलायंस जियो के इस प्लान में कुल 56GB डाटा का लाभ मिलता है। जिसकी कीमत करीब 3.55 रुपये प्रति GB है।

    वोडाफोन-एयरटेल 199 प्लान

    भारती एयरटेल और वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.4GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है। इन दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 39.2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस तरह यूजर्स को प्रति GB 5.07 रुपये खर्च करना होता है। इस तरह से बीएसएनएल के इस नए प्लान सबसे सस्ता डाटा ऑफर किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें

    Honor Dussehra Sale: 1 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन्स, जानें कैसे उठाएं लाभ

    Google कल एक साथ लॉन्च करेगा 6 डिवाइस, Mi Mix3 भी 15 अक्टूबर को होगा लॉन्च

    Nokia 6.1 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, भारतीय यूजर्स के लिए किया गया प्राइस कट