Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, 3GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:05 PM (IST)

    BSNL ने 215 रुपये की शुरुआती कीमत पर दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। खास बात है कि इन प्लान में 84 दिनों तक की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरे बेनिफिट मिलते हैं। दूसरे प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 3 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। आइए जानते हैं प्लान्स की डिटेल।

    Hero Image
    BSNL ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL ने हाल ही में 88 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। हालांकि, अब टेलीकॉम ऑपरेटर ने 215 रुपये की शुरुआती कीमत पर दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। खास बात है कि इन प्लान में 84 दिनों तक की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरे बेनिफिट मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान की पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL के लेटेस्ट प्लान

    बीएसएनएल के 215 रुपये और 628 रुपये वाले प्रीपेड प्लान कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट समेत कई दूसरे चैनलों के जरिये एक्टिवेट किए जा सकते हैं।

    215 रुपये वाले प्लान की डिटेल

    बीएसएनएल के लेटेस्ट 215 रुपये के प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोलआउट किया जाता है। प्लान हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स और गेमऑन भी ऑफर करता है। इस प्रीपेड प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स, लिस्टन पॉडकास्ट, जिंग म्यूजिक और Wow एंटरटेनमेंट शामिल हैं।

    628 रुपये वाले प्लान में क्या खास

    बीएसएनएल के 628 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है। इसमें हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स और गेमऑन जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं। इस प्लान में भी बीएसएनएल ट्यून्स, लिस्टन पॉडकास्ट, जिंग म्यूजिक और Wow एंटरटेनमेंट भी मिलते हैं।

    प्लान वैलिडिटी कॉलिंग SMS डेटा
    215 रुपये 30 दिन अनलिमिटेड 100 2GB
    628 रुपये  84 दिन अनलिमिटेड 100 3GB

    BSNL के अन्य प्लान

    BSNL 45 या 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करता है। बीएसएनएल के बजट-फ्रेंडली 70 दिन के प्लान के लिए आपको केवल 197 रुपये का पेमेंट करना होता है। इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा लाभ मिलता है।

    आउटगोइंग कॉल करने के लिए यूजर्स को टॉप-अप रिचार्ज करना होता है। यह प्रीपेड प्लान आपको शुरुआती 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ-साथ हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस देता है। इसके अलावा हाल ही में बीएसएनएल ने एक रोमांचक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 2398 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- 56 दिन के लिए Jio का किफायती प्लान, मिल रहे डेटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट