56 दिन के लिए Jio का किफायती प्लान, मिल रहे डेटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट
जियो के पोर्टफोलियो में कई किफायती प्लान शामिल हैं। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं। जो कम खर्च में कॉलिंग और डेटा ऑफर करता है। तो एक ऐसा प्लान है जिसमें सारी जरूरतें पूरी हो सकती हैं। Jio के 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 579 रुपये है। इसमें 10 रुपये प्रतिदिन का खर्च आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई किफायती रिचार्ज प्लान शामिल हैं। सबसे ज्यादा ग्राहक भी जियो के पास ही हैं। हालांकि टैरिफ में बढ़ोत्तरी के चलते कुछ ग्राहकों में कमी आई। लेकिन अभी भी कंपनी कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जो कम दाम में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ऑफर करते हैं। हम यहां जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में डिटेल बताने वाले हैं। साथ ही इतनी वैलिडिटी के साथ आने वाले बीएसएनएल के प्लान के बारे में बताने वाले हैं।
हर दिन 10 रुपये का खर्च
Jio के 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 579 रुपये है। इसमें 10 रुपये प्रतिदिन का खर्च आता है। इस प्लान के साथ आप पूरे देश में अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल का आनंद ले सकते हैं, जिससे आप एक्स्ट्रा शुल्क की चिंता किए बिना किसी से भी जुड़ सकते हैं।
मिलेगा डेटा-कॉलिंग लाभ
इसके अलावा प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग शामिल है। प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS मिलेंगे। सब्सक्राइबर्स को जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
BSNL के पास भी सस्ते प्लान
दूसरी ओर बीएसएनएल 56 दिन का रिचार्ज ऑप्शन नहीं देता है। इसके बजाय वह 45 या 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करता है। बीएसएनएल के बजट-फ्रेंडली 70 दिन के प्लान के लिए आपको केवल 197 रुपये का पेमेंट करना होता है। इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा लाभ मिलता है।
आउटगोइंग कॉल करने के लिए यूजर्स को टॉप-अप रिचार्ज करना होता है। यह प्रीपेड प्लान आपको शुरुआती 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ-साथ हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस देता है। इसके अलावा हाल ही में बीएसएनएल ने एक रोमांचक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 2398 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जियो के 19 और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में हुआ बदलाव
रिलायंस जियो ने 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 19 रुपये वाले वाउचर की वैलिडिटी पहले यूजर के बेस एक्टिव प्लान जितनी ही होती थी। उदाहरण के लिए, अगर यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की बची हुई थी, तो ये 19 रुपये वाला डेटा वाउचर भी 70 दिनों तक या डेटा के पूरी तरह इस्तेमाल होने तक काम करता था। लेकिन, अब इसे बदलकर 1 दिन कर दिया गया है। यानी 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की नई वैलिडिटी 1 दिन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।