Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने की टेलीकॉम कंपनियों को रुलाने की तैयारी! लाया 40 दिन वैलेडिटी वाला सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नए प्लान लाया है। हाल ही में कंपनी ने 198 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं।

    Hero Image
    BSNL ने कर ली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को रुलाने की तैयारी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक नए-नए प्लान्स ऑफर कर रहा है। हर महीने लाखों यूजर्स भी इन किफायती प्लान्स की वजह से बीएसएनएल पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने  299 और 599 रुपये का शानदार प्लान भी पेश किया था जिनमें यूजर्स को लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ ज्यादा डेटा बेनिफिट्स और अनलिमिटिड कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अब कंपनी ने एक और शानदार प्लान पेश किया है जिसमें आपको कम कीमत में 40 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है। जी हां, इस प्लान में 28 दिन नहीं बल्कि 40 दिन तक डेटा बेनिफिट मिलता है वो भी 200 रुपये से कम में ये सबकुछ मिल रहा है। तो चलिए इस शानदार प्रीपेड BSNL प्लान के बारे में जानते हैं....

    BSNL का नया 198 रुपये वाला प्लान

    दरअसल, बीएसएनएल ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस नए प्लान की जानकारी दी है। पोस्ट में बताया गया है कि बीएसएनएल के ₹198 प्लान के साथ बिना रुके जुड़े रहें! इस प्लान में आपको 40 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। बिना किसी रुकावट के इंटरनेट और बेजोड़ वैल्यू के साथ अपने प्रीपेड एक्सपीरियंस को अपग्रेड करें।

    प्लान में नहीं है ये सुविधाएं

    बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को खास उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो ज्यादा डेटा सस्ते में चाहते हैं। यही नहीं इस प्लान में आपको 40 दिनों की लंबी  वैलिडिटी भी मिल रही है। यानी आपको इस प्लान में 40 दिन तक रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलने वाला है। हालांकि यह सिर्फ एक डेटा ओनली प्लान है। यानी आपको इसमें न तो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और न ही आप SMS कर पाएंगे।  

    यह भी पढ़ें: BSNL नंबर एक्टिव रखने के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी मिलते हैं फ्री